Top News
Next Story
NewsPoint

Online Fraud: इन चार नए तरीकों से ऑनलाइन हो रही है ठगी, तीसरे वाले में फंस जाते हैं ज्यादातर लोग

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते चार महीनों में रेंज साइबर थाना में ऑनलाइन ठगी के 37 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने मामले में 28 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में उन्होंने 400 करोड़ रुपये की ठगी की है। बड़ी बात ये है कि ठगी करने वाले गैंग अब नए तरीके से ठगी कर रहे है। साइबर ठगी के नए ट्रेंड को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने लोगों को अलर्ट करते हुए सतर्क रहने को कहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब ठग लोग नए नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। ज्यादातर मामलों में चार नए तरीकों को अपनाया है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चार नए तरीकों से लोगों को बच के रहना होगा। शेयर ट्रेडिंग का देते हैं झांसाऑनलाइन फ्राड करने वाले गैंग लोगों को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देते हैं। ऐसे में लोगों से वह फर्जी ऐप डाउनलोड करवाने को कहते हैं। जो लोग इस झांसे में आते हैं उनसे पैसे की वसूली करते हैं। इसके साथ ही लोगों को ब्लैकमेल भी करते हैं। जिस कारण से लोग फंस जाते हैं और पैसे देते हैं। डिजिटल अरेस्ट से करते हैं ब्लैकमेलआजकल गिरोह के सदस्य डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों को झांसा देते हैं। इसके साथ ही लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे लेते हैं। डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से गिरोह के सदस्य अश्लील फोटो, वीडियो दिखाकर गिरफ्तारी का डर दिखाते हैं और इससे बचनेके लिए ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपये मांगते हैं। वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन जॉबठग करने वाले गैंग आजकर लोगों को घर बैठे लाखों रुपये कमाने का प्रलोभन देते हैं। इसके जरिए वह लोगों को ऑनलाइन जॉब या फिर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देते हैं। इसके लिए गैंग के लोग घर बैठे पेसिंल पैकिंग, पीडीएफ को वर्ड में कन्वर्ट करने का टास्क देते हैं। फिर काम में गलतियां निकालते हैं और कोर्ट केस करने का डर दिखाकर लोगों से पैसे वसूल करते हैं। गूगल रिव्यू के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग आजकल नए तरीके से लोगों को झांसा दे रहे हैं। इसके लिए वह गूगल रिव्यू का सहारा ले रहे हैं। लोगों को गूगल रिव्यू का झांसा देकर पैसे कमाने का लालच देते हैं और फिर लोगों को फंसाकर उनसे पैसे निकलवाते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now