Top News
Next Story
NewsPoint

Best US City for Students: अमेरिका में पढ़ने के लिए कौन सा शहर सबसे बेस्ट, कहां कितना है खाने-रहने का खर्चा?

Send Push
US Best City For Education: अमेरिका अपनी वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटीज की वजह से जाना जाता है, जिसके चलते दुनियाभर से छात्र यहां पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। लाखों की संख्या में भारतीय छात्र भी अमेरिका में पढ़ाई के लिए जाते हैं। हालांकि, अमेरिका में पढ़ने के लिए सबसे बेस्ट शहर चुनना जरूरी होता है, ताकि सुरक्षित माहौल में शिक्षा हासिल की जा सके। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग हर साल 'बेस्ट स्टूडेंट सिटीज' की रैंकिंग जारी करती है, जिसमें छात्रों के पढ़ने-रहने के लिए बेहतरीन शहरों के नाम शामिल हैं। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के मुताबिक, अमेरिका में विदेशी छात्रों के पढ़ने-रहने के लिए नंबर वन शहर बोस्टन है। इसे शहर को दुनियाभर में 16वां सबसे शानदार शहर होने का खिताब भी मिला है। अमेरिका में ये पहले स्थान पर है। बोस्टन को उसके इतिहास और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां मौजूद यूनवर्सिटीज में पढ़ने के लिए दुनियाभर से छात्र आते हैं। बोस्टन अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य की राजधानी है और इसका सबसे बड़ा शहर है। बोस्टन अमेरिका के सबसे पुराने शहरों में से एक है। कब हुई थी बोस्टन शहर की स्थापना?अमेरिका के इस शहर की स्थापना 1630 में की गई थी और ये अमेरिकी इतिहास की कई महत्वपूर्ण घटनाओं का केंद्र रहा है। खासतौर पर अमेरिकी क्रांति में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बोस्टन में हार्वर्ड से लेकर एमआईटी जैसे दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन शिक्षण संस्थान भी हैं। यहां की यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स बिजनेस, मेडिसिन, लॉ, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस जैसे क्षेत्रों की पढ़ाई कर सकते हैं। इन कोर्सेज की पढ़ाई के लिए बोस्टन को सबसे बेहतरीन जगह माना जाता है। बोस्टन में पढ़ने में कितना खर्चा है?बोस्टन में पढ़ने और रहने का खर्च काफी ज्यादा है। यहां की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए सालाना फीस 60,000 डॉलर से ज्यादा हो जाती है, जो इसे छात्रों के लिए दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक बनाता है। रहने-खाने के खर्च की बात करें तो छात्रों को हर महीने 850 डॉलर तक खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर किसी को शहर के सिटी सेंटर यानी बिल्कुल बीचों-बीच रहना है, तो यहां एक अपार्टमेंट का किराया 2500 डॉलर तक है। इस वजह से बोस्टन छात्रों के पढ़ने के लिए काफी महंगा शहर है। बोस्टन में टॉप यूनिवर्सिटीज कौन-कौन सी हैं? हार्वर्ड यूनिवर्सिटी: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज में 30 डनस्टर स्ट्रीट पर स्थित है। ये यूनिवर्सिटी बोस्टन के मुख्य इलाके से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हार्वर्ड बिजनेस, लॉ, मेडिसिन, इंजीनियरिंग और सोशल साइंसेज की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT): एमआईटी भी कैम्ब्रिज में 77 मैसाचुसेट्स एवेन्यू पर स्थित है। यहां से हार्वर्ड भी ज्यादा दूर नहीं है। बोस्टन के मुख्य इलाके से इसकी दूरी 3.2 किलोमीटर है। साइंस की पढ़ाई के लिए ये संस्थान बेस्ट है। बोस्टन यूनिवर्सिटी: बोस्टन यूनिवर्सिटी (BU) शहर में 233 बे स्टेट रोड पर स्थित है। ये यूनिवर्सिटी बिजनेस, कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग, हेल्थ साइंसेज और लॉ की पढ़ाई के लिए जानी जाती है। बोस्टन के मुख्य इलाके से इसकी दूरी महज 3.2 किलोमीटर है। टफ्ट्स यूनिवर्सिटी: ये यूनिवर्सिटी मेडफोर्ड में वॉलनट हिल पर स्थित है। बोस्टन से इसकी दूरी 8 किलोमीटर है। इंटरनेशनल रिलेशन से लेकर बायोमेडिकल साइंसेज, इंजीनियरिंग और पशु चिकित्सा जैसे विषयों की यहां पढ़ाई करवाई जाती है। नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी: बोस्टन में 360 हंटिंगटन एवेन्यू में स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी अपने विशिष्ट सहकारी शिक्षा मॉडल के लिए जानी जाती है। यहां बिजनेस, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, हेल्थ साइंसेज और पॉलिटिकल साइंस प्रोग्राम की पढ़ाई होती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now