Top News
Next Story
NewsPoint

Maihar News: कार चला रहे नौसिखिया ड्राइवर ने मजदूरी कर रही युवती को रौंदा, घर में पसरा मातम

Send Push
मैहरः मध्य प्रदेश के मैहर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां नाली निर्माण का काम कर रही युवती को एक बेलगाम कार ने रौंद डाला, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं, दो अन्य लोग घायल बताये जा रहे है। घायलों को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गयी है। दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले का है, जहां मैहर में उस समय मातम सा छा गया जब एक नौसिखिया कार ड्राइवर ने मजदूरी का कार्य कर रही युवती को रौंद दिया। आनन फानन में सभी लोग युवती को सिविल अस्पताल मैहर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। युवती की पहचान रेशमी पिता मंगल कोल (22) निवासी बाणसागर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इसी हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए है। उन्हें मैहर सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है। ऐसे हुआ हादसासिलौटी गांव में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। दर्जनों की संख्या में मजदूर इस कार्य को कर रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बेलगाम कार ने 22 वर्षीय युवती को कुचल दिया। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। युवती अपने नाना-नानी के यहां रहकर मजदूरी का कार्य करती थी। सरकारी शिक्षक की थी कारस्थानीय मजदूरों ने बताया कि तिलोरा विद्यालय में पदस्थ शासकीय शिक्षक यह कार चला रहे थे। हाल ही में कुछ सप्ताह पहले ही नई गाड़ी खरीदे हैं। उनकी गाड़ी का नम्बर MP19 ZJ-2463 है। शिक्षक से संही ढंग से कार चलाते नहीं बनती है, जिसके कारण यह घटना घट गई। वहीं, कार दुर्घटना स्थल पर ही खड़ी है। हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now