लंदन: पति को लेकर अक्सर जोक बनाया जाता है कि उस पर पत्नी का पूरा कंट्रोल होता है। या फिर पत्नी को लेकर कहा जाता है कि वह पति पर पूरा हुक्म चलाती है। रोचक बात यह है कि पति कितना भी बड़ा आदमी हो उसे हर हाल में पत्नी की बात सुननी ही पड़ती है। इसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला, जब यह सब इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर वेन रूनी के साथ हुआ। उनकी वाइफ ने एक शो में जाने से पहले वेन को नियमों की लिस्ट थमाई, जिसमें लिखा हुआ था कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।दरअसल, वेन रूनी की वाइफ कोलीन रूनी को पॉपुलर शो I'm A Celebrity में हिस्सा लेना है। 21 दिनों तक चल चलने वाले शो के लिए उन्हें 1.5 मिलियन पाउंड (लगभग 17 करोड़ रुपये) ऑफर हुए हैं। वह इस शो के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुईं और साथ ही पति वेन को एक लिस्ट थमा गईं। द सन के अनुसार, नियमों की लिस्ट में बताया गया है कि उनकी गैरमौजूदगी में वेन को क्या करना है और क्या नहीं करना है। कोलीन ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह चाहती थीं कि शो के दौरान उनके पति किसी विवाद में न फंसें, जिससे वह पूरी तरह से शो पर फोकस कर सकें। वेन रूनी पिछले कई सालों से अक्सर किसी न किसी विवाद को लेकर खबरों में आ जाते हैं। उनकी पत्नी कोलीन यही चाहती थीं कि इस बार ऐसा नहीं हो। वेन फिलहाल Argylle Football Club के मैनेजर हैं। कोलीन चाहती हैं कि जब वह घर से बाहर रहें तो उनके पति घर पर बैठकर इस शो का लुत्फ उठाएं और विवाद से दूर रहें। उल्लेखनीय है कि जब कोलीन प्रेग्नेंट थीं तो वेन रूनी कॉल गर्ल के साथ रातें बिताते पकड़े गए थे। इसकी वजह से उनकी और फैमिली को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।हालांकि, यह इकलौता मौका नहीं है, जब उन्होंने वाइफ को धोखा दिया। उन पर कई प्रॉस्टिट्यूट से संबंध बनाने के आरोप लगे हैं। कोलीन के इस फैसले के पीछे वेन का परिवार भी एक बड़ी वजह है। रूनी फैमिली चाहती है कि कोलीन पूरी तरह से अपने शो पर फोकस करें, जिससे मोटी कमाई भी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में शामिल होने के लिए उन्हें 1.5 मिलियन पाउंड ऑफर किया गया है। उन्हें अपने और पत्रकार Wagatha Christie के बीच हुए विवाद के कई राज से परदे खोलने हैं।
You may also like
फैटी लिवर से बचाव के लिए डाइट में शामिल करे ये फल, दिखेगा फर्क
Jhunjhunu बिसाऊ में दुकानदार नहीं ले रहे 10 रुपए के सिक्के, ग्राहक परेशान
EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 ने दी दस्तक दमदार इंजन के साथ मिलेगा स्पोर्टी लुक
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में 180 प्रभावशाली लोग जांच के घेरे में, 24 के पास दोहरी नागरिकता
अल्मोड़ा बस हादस के चलते सादगी से मनेगा राज्य स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित