Top News
Next Story
NewsPoint

Rajgarh: राजगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर 14 साल से रखी लाखों की अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर

Send Push
राजगढ़: एमपी के राजगढ़ जिले में आबकारी विभाग के द्वारा कोर्ट के आदेश के बाद रोलर चलाकर लाखों रुपए की शराब नष्ट की गई। आबकारी विभाग ने यह अवैध शराब तस्करों से जब्त की थी। एसडीएम और एसडीओपी की मौजूदगी में इस शराब को रोलर चलाकर नष्ट किया गया। शराब की मात्रा करीब 12 हजार लीटर थी।जिला आबकारी अधिकारी लाखन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट से 2010 से 2019 तक के प्रकरण जिनके निर्णय हो गए थे। उन प्रकरणों में आज न्यायालय के आदेश के बाद गठित की टीम के सदस्य राजगढ़ एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव और एसडीओपी दिनेश शर्मा,उप निरीक्षक संदीप लौहानी की मौजूदगी में राजगढ़ नगर पालिका के ट्रैचिंग ग्राउंड में करीब 12 लाख रुपए कीमत की शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईराजगढ़ जिला आबकारी अधिकारी लाखन सिंह ठाकुर ने बताया कि 2010 से 2019 तक के अवैध शराब के मामलों का न्यायालय से निराकरण होने के बाद मंगलवार को जिला मुख्यालय पर शराब का नष्ट करने की कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग के द्वारा पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जाती आई है। राजगढ़ में भी इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई बनाई गई विडियो ग्राफीआबकारी विभाग के द्वारा राजगढ़ के नगरपालिका के ट्रैचिंग ग्राउंड में न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को आबकारी विभाग के द्वारा जब्त की गई शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई का न्यायालय के आदेश के बाद विडियो ग्राफी भी कराई गई। कई तरह की शराब को किया गया नष्टआबकारी अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान विस्की, रम, अंग्रेजी, देसी सहित अन्य तरह की शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now