Top News
Next Story
NewsPoint

MP Weather Update: एमपी में भारी बारिश का कहर! प्रदेश के 8 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Send Push
भोपाल: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को प्रदेश के एक दर्जन से भी अधिक जिलों में बारिश हुई। राजधानी भोपाल में भी झमाझम पानी बरसा। देश के अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर से प्रदेश में नमी मिलने का सिलसिला बना हुआ है, इस कारण बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों ने रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। कहां कितनी बारिशशनिवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक गुना में सर्वाधिक 22 मिली मीटर बारिश हुई। भोपाल में 18, नर्मदापुरम और इंदौर में 11, खरगोन में 2, रतलाम में 16, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 11, दमोह और खजुराहो में 6.9, रीवा में 5, सतना में 7 और टीकमगढ़ में 8 मिलीमीटर बारिश हुई। कहां कितना रहा तापमान?बारिश में तेजी आने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड हुआ। सर्वाधिक तापमान उमरिया में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भोपाल में 29.4, ग्वालियर में 30, इंदौर में 27.01, जबलपुर में 31.8, उज्जैन में 27.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। यहां बाढ़ और भारी बारिश का खतरामौसम विभाग ने रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा जताया है। अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, मंदसौर, इंदौर, रतलाम, धार, उज्जैन जिलों में हल्की बाढ़ आ सकती है। वहीं राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की चेतावनीइसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, और पांढुर्णा जिला में भी पानी गिर सकता है। औसत बारिश का आंकड़ा1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन से लेकर 28 सितंबर तक प्रदेश में औसत से 17 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी प्रदेश के जिलों में औसत से 13% ज्यादा, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21% अधिक पानी बरस चुका है। प्रदेश में कुल 1106.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 945.2 मिमी है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now