Top News
Next Story
NewsPoint

ये कैसा व्यवहार? दो ही हाथ हैं सर कहकर, होटल स्टाफ से बिना हाथ मिलाए चलते बने विराट कोहली!

Send Push
कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 27 सितंबर से होने जा रही है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया कानपुर पहुंच चुकी है। कानपुर पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। होटल स्टाफ में सभी खिलाड़ियों को माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला पहनाया।इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को होटल स्टाफ ने फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया, लेकिन इस दौरान विराट कोहली ने जो किया उससे उनकी खूब आलोचना हो रही है। दरअसल विराट कोहली को जब होटल स्टाफ ने गुलदस्ता देना चाहा तो उन्होंने अपने हाथ में उसे पकड़ा तो जरूर, लेकिन पास में ही खड़े सुरक्षाकर्मी को उन्होंने वापस थमा दिया। इस दौरान कुछ लोग विराट कोहली से हाथ भी मिलाना चाह रहे थे, लेकिन बहुत ही तल्खी भरे लहजे में इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर विराट कोहली की आलोचनाबता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली का जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि, 'मेरे दो ही हाथ हैं। थैंक यू वेरी मच।' हालांकि, विराट कोहली के बाद ऋषभ पंत आते हैं वे सभी से बहुत प्यार से मिले और फूलों का गुलदस्ता भी स्वीकार किया। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में विराट कोहली के व्यवहार की खूब आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने विराट कोहली को यहां तक कह दिया कि आप बड़े क्रिकेटर जरूर हैं, लेकिन आपको एक अच्छा इंसान भी बनने की जरूरत है। चेन्नई में नहीं चला था विराट कोहली का बल्लाबांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला शांत ही रहा था। विराट कोहली ने पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाए थे। इसके अलावा दूसरी पारी में वह सिर्फ 17 रन बना सके थे। ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में वह अपने फॉर्म में वापस लौटेंगे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now