रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है। ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन बल का प्रयोग ना हो, इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने दिए हैं। इसको लेकर रांची पुलिस लगातार वैसे शिक्षण संस्थानों पर छापेमारी कर रही है। जहां कैश की सूचना मिल रही है। इसी कड़ी में टाटीसिल्वे इलाके में सरला बिरला स्कूल समेत शैक्षणिक संस्थान में पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। हालांकि छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुए हैं।अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। रांची पुलिस की टीम फिलहाल छापेमारी वाले संस्थान में सर्च अभियान चला रही है।इससे पहले भी रांची पुलिस की टीम ने कैश की सूचना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्कूल,विश्वविद्यालय संचालक और विश्वविद्यालय में छापेमारियां की थी।वही सरला बिरला स्कूल एक भाजपा नेता का है। रांची पुलिस ने नामकुम स्थित जेडी गोयनका स्कूल में और वाईबीएन यूनिवर्सिटी में भी छापेमारी की थी।इस दौरान गोयनका स्कूल से एक करोड़ 14 लाख रुपए बरामद किए गए थे। जबकि वाईबीएन यूनिवर्सिटी से 67 लाख रुपए बरामद किए गए थे। रांची पुलिस ने इन छापेमारियों में मिले नगद को लेकर कहा था कि झारखंड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इन कैश का इस्तेमाल होना था।
You may also like
यूपी के प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को फिर दिया भरोसा, 'हमलोग कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे'
ITBP Recruitment:12वीं पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं इन पदों पर आवेदन, मासिक वेतन 92,300 रुपये तक
'हमें आज भी खुले में नहाना और शौच करना पड़ता है': झारखंड के पहाड़िया समुदाय की औरतों का दर्द
बच्चे के लिए वैक्सीन है मां का पहला दूध, तुरंत नहीं मिला तो शिशु को हो सकती हैं समस्याएं