Top News
Next Story
NewsPoint

Manipur Business: पूरब के स्विट्जरलैंड में यह क्या हो रहा है, कैसे चलेगा पर्यटन और कारोबार

Send Push
नई दिल्ली: भारत का पूर्वोत्तर स्थित राज्य मणिपुर 'पूरब का स्विट्जरलैंड' कहलाता है। लेकिन पिछले कुछ महीने वहां जातीय हिंसा जारी है। इससे वहां की खेती, व्यापार और पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ा है। राज्य में टूरिज्म न के बराबर रह गया है। होटल, गेस्ट हाउस, शोरूम और बड़ी दुकानों में काम करने वाले स्टाफ की संख्या में बड़ी कटौती की जा रही है। ऐसे में लोगों को नौकरियां खोने का डर सताने लगा है। 50 फीसदी डिस्काउंट तब भी ग्राहक नहींइन दिनों मणिपुर के होटलों और गेस्ट हाउसों में भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कहीं 50% तक की छूट दी जा रही है। तब भी वहां कोई पर्यटक जाने को तैयार नहीं। इस बीच मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जारी हिंसा का कारोबार और खेती पर भी असर पड़ने लगा है। मणिपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MCCI) के जनरल सेक्रेटरी हेओरोकचैम अनिल का कहना है कि पिछले साल मई से शुरू हुई हिंसा के बाद से ही यहां दिक्कतें शुरू हो गईं हैं। देश का आर्किड बास्केटमणिपुर देश का 'ऑर्किड बास्केट' भी कहा जाता है। लेकिन जारी हिंसा के बीच आर्किड की खेती कहां से होगी। इसके उगाने वाले इस समय कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मणिपुर के लोगों का कहना है कि वहां धान की खेती सबसे अधिक होती है। चाय के भी कुछ बागान हैं, लेकिन चावल काफी होता है। हिंसा के चलते किसान और किसानी पर बुरा असर पड़ रहा है। अनिल बताते हैं कि सिर्फ खेती ही नहीं, मणिपुर के हर तरह के उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। अब जा रही है नौकरी11 नवंबर से शुरू हुई ताजा हिंसा के बाद इंफाल में बड़े-बड़े शोरूम, दुकानों, होटलों और गेस्ट हाउस में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जा रही है। कॉस्ट कटिंग के लिए मालिकों द्वारा उठाए जा रहे इस कदम के चलते लोगों को नौकरियां खोने का डर सताने लगा है। रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अगर हालात कुछ और समय तक ऐसे ही बने रहे, तो काम-धंधे पूरी तरह ठप हो जाएंगे। केंद्रीय बल तैनाती के आदेशकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर में सीएपीएफ की 218 कंपनियों के अलावा 70 और कंपनियों को तैनात करने के आदेश दिए हैं। इनमें CRPF की 50 कंपनियां और BSF की 20 कंपनियां शामिल हैं। CRPF ने अपनी 50 कंपनियों को मणिपुर में तैनात करने के लिए असम से आठ, उड़ीसा से चार, पश्चिम बंगाल से 17 और झारखंड से 21 कंपनियों को मणिपुर भेजना शुरू कर दिया है। इसी प्रकार, बीएसएफ भी वेस्ट बंगाल से अपनी कंपनियों को मणिपुर भेज रहा है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now