Harvard University Free Online Courses: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की गिनती दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में होती है। लाखों रुपये की फीस भरने पर हार्वर्ड में पढ़ने का मौका मिलता है। हालांकि, यहां पर कई सारे फ्री कोर्सेज भी करवाए जाते हैं। इनमें से ज्यादातर कोर्स आर्ट एंड डिजाइन, बिजनेस, कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस, एजुकेशन एंड टीचिंग, हेल्थ एंड मेडिसिन, ह्यूमैनिटीज, मैथमैटिक्स, प्रोग्रामिंग, साइंस, सोशल साइंसेज और थियोलॉजी से जुड़े हुए हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले ये कोर्सेज ऑनलाइन हैं, जिस वजह से छात्र इन्हें अपने समय के अनुरूप पूरा कर सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी कोर्सेज हैं, जिन्हें एक बार पढ़ना शुरू करने पर एक फिक्स समय में पूरा करना होता है। जो भी छात्र इन ऑनलाइन कोर्सेज को पूरा करते हैं, उन्हें हार्वर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। ये सर्टिफिकेट उनकी सीवी में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाने वाले फ्री कोर्सेज कौन से हैं। इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंसइस ऑनलाइन कोर्स की पढ़ाई हार्वर्ड स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज के जरिए करवाई जाती है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए है, जिन्हें कंप्यूटर साइंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। छात्रों को इस कोर्स के दौरान कंप्यूटर साइंस की मूल बातें और प्रोग्रामिंग सिखाई जाती है। ये पूरा कोर्स 11 हफ्तों का है। बिग डाटा सॉल्यूशन फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक डिपपैरिटीजहार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इस ऑनलाइन कोर्स में आप जानेंगे कि कैसे बड़े-बड़े डेटा का इस्तेमाल करके सामाजिक समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। आप यह भी समझेंगे कि परिवार का माहौल बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को कैसे प्रभावित करता है। ये ऑनलाइन कोर्स 4 हफ्तों यानी एक महीने तक पढ़ाया जाता है। मैनेजिंग हैप्पीनेसइस ऑनलाइन कोर्स में आप खुशी के अलग-अलग पहलुओं को जानेंगे और यह भी समझेंगे कि यह हमारे जीवन में क्या भूमिका निभाती है। आप यह भी सीखेंगे कि हमारे आस-पास का माहौल, रिश्ते और पैसा हमारी खुशी को कैसे प्रभावित करते हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का ये कोर्स 6 हफ्तों में पूरा किया जा सकता है। इंट्रोडक्शन टू गेम डेवलपमेंटयह 12 हफ्ते का कोर्स है, जिसमें आप 2D और 3D गेम्स बनाना सीखेंगे। आप यह भी जानेंगे कि कैसे मशहूर गेम्स जैसे "सुपर मारियो ब्रोस", "पोकेमोन" और "एंग्री बर्ड्स" बनाए जाते हैं।इन सभी कोर्स के बारे में अधिक जानकारी हार्वर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pll.harvard.edu पर उपलब्ध है। आप वेबसाइट पर जाकर इन कोर्स की भाषा, पढ़ाई का तरीका, समय-सीमा और कठिनाई स्तर के बारे में जान सकते हैं।
You may also like
20 नवम्बर को इन राशियों को आर्थिक मामलो मे मिल सकता है किस्मत का साथ
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से 'फ्री' में होगी पढ़ाई, इन ऑनलाइन कोर्सेज में लें एडमिशन!
20 नवम्बर को चमक सकती है इन राशियों की किस्मत
LIVE : महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग आज, 4,136 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत EVM में होगी बंद
Chinese People: चीनी लोग ऑनलाइन गतिविधियों और फिटनेस पर बिता रहे ज़्यादा समय