Top News
Next Story
NewsPoint

समीर सोनी पूरे बॉलीवुड को 'नशेड़ी' कहने पर भड़के, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद के हाल का भी किया जिक्र

Send Push
एक्टर समीर सोनी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में एक आम गलतफहमी के बारे में बताया, जो उन्हें लगता है कि ये थोड़ा पॉलिटिकल है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कई तरह की गलत धाराणाएं हैं कि इंडस्ट्री में लोग नशे के आदी हैं। एक्टर ने एक पॉडकास्ट में इस बात का जिक्र किया है। और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री पर लगे आरोपों के बारे में भी बोले।समीर सोनी ने 'जीप्लस' के पॉडकास्ट में अपने मन की बात कही, जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड के बारे फैली कोई गलत धारणा के बारे में बताएं। एक्टर ने कहा कि इसका जवाब थोड़ा पॉलिटिकल हो सकता है। उन्होंने कहा कि यहां सबको एक साथ जोड़ दिया जाता है। जबकि बॉलीवुड एक इंडस्ट्री। यह एक फिल्म बिजनेस है। यहां हर कोई एक जैसा नहीं है। समीर सोनी ने इंडस्ट्री में ड्रग्स के बारे में कहासमीर सोनी ने कहा कि दुनिया की किसी भी इंडस्ट्री में एक जैसी चीजें करने वाले ग्रुप्स हैं। वो समान चीजें करते हैं। या एक जैसी इच्छाएं रखते हैं। लेकिन उन्हें पूरी इंडस्ट्री कह देना, गलत है। एक्टर ने कहा कि अगर कोई इस बात को बहुत ही गंभीरता से लेने लगता है तो उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने 2020 के उस पल को याद किया, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री को 'नशेड़ी' कहा गया था। समीर सोनी ने सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र कियासमीर सोनी ने कहा, 'मुझे याद है कि जब सुशांत सिंह राजपूत का मामला सामने आया था, तब... बॉलीवुड की इमेज ऐसी थी कि ये सभी लोग नशेड़ी हैं, वो एक कोने में बैठते हैं और कोकीन पीते हैं या वो लोग ये मान लेते हैं कि कोई राजनेता बनना चाहता है या यहां लोग रोल्स रॉयस में चलते हैं। जबकि मेरे पास नहीं है, और पूरी इंडस्ट्री में, केवल कुछ लोगों के पास ही ये गाड़ी है। यह सिर्फ एक इमेज है जिसे इधर-उधर फैलाया जाता है। नहीं तो ये सिर्फ आम लोग हैं, जिन्हें आप इतना महत्व देते हैं, इसलिए वे सोचते हैं कि वो जरूरी हैं।'
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now