Top News
Next Story
NewsPoint

1 सुबह 1 रात को, हर तीसरे दिन चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी पैक, खिल उठेगा निखार

Send Push
ऐसा हर किसी के साथ होता है कि भले ही हम सुबह कितना ही साफ क्यों न कर लें, लेकिन रात को घर आने पर चेहरे का निखार खो सा जाता है और अगले दिन चेहरा मुरझाया सा रहता है। लेकिन अगर हम कहें कि सिर्फ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से चमकती और निखरी त्वचा पा सकती हैं। वो भी पूरे दिन के लिए।

जी हां ये सच है, मुल्तानी मिट्टी स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट की तरह है, जिसका सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है। आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी 2 फेस पैक बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिनमें से एक रात को सोने से पहले और दूसरे को सुबह उठकर अपने चेहरे पर लगाना है। फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए, आइए जानते हैं।
सुबह उठकर लगाएं ये फेस पैक image

सुबह इस्तेमाल करने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत है-

  • मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  • हल्दी- 1/2 चम्मच
  • गुलाब जल- जरूरत अनुसार
  • दही- 1 चम्मच
  • कच्चा दूध- 3 चम्मच

ऐसे तैयार करें मॉर्निंग फेस पैक image
  • सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें दही और कच्चा दूध डालें और फिर इन्हें भी मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब आप इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब समय पूरा हो जाए तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
  • देखिए कैसे आपका चेहरा सुबह की पहली धूप सा खिल उठा है।
  • आप इस नुस्खे का इस्तेमाल 3 दिन छोड़कर करें।​​

रात को सोने से पहले करें इस फेक का इस्तेमाल image

रात को सोने से पहले आप मुल्तानी मिट्टी के साथ हमारी बताई ये चीजें मिलाकर लाएंगे तो चेहरा खिल उठेगा। आइए जानते हैं फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए-

  • मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  • चावल का आटा- 1 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • नींबू- 1 चम्मच

ऐसे तैयार करें फेस पैक image

(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें।)

  • सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी के साथ चावल का आटा, दही, शहद और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएं 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब समय पूरा हो जाएं तो हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें।
  • अगले दिन देखिए कैसे आपके चेहरे का रंग खिल उठता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now