Top News
Next Story
NewsPoint

बॉलीवुड से लेकर साउथ में अब लगा हॉरर कॉमेडी का तड़का, 'स्त्री 3' से लेकर 'थामा' तक आएंगी ये फिल्में

Send Push
साल 2024 को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अच्छा साल नहीं माना जा रहा, क्योंकि इस साल बहुत कम फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब साल पूरा होने में करीब डेढ़ महीने का ही वक्त बचा है। लेकिन अब तक महज 7 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस साल ने बीते कुछ अरसे से तेजी से लोकप्रिय होते हॉरर कॉमेडी जॉनर की बंपर कामयाबी पर मुहर लगा दी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म 'स्त्री 2' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। वहीं इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी हॉरर कॉमेडी जॉनर की एक और फिल्म 'भूल भुलैया 3' है, जो कि साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जबकि इसी जॉनर की एक और फिल्म 'मुंज्या' ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके सबको चौंका दिया था। उधर अजय देवगन की हॉरर फिल्म 'शैतान' ने भी 150 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यानी इस साल 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 7 फिल्मों में चार हॉरर कॉमेडी या हॉरर जॉनर की हैं। यही नहीं, पिछले दिनों दोबारा रिलीज हुई फिल्म 'तुम्बाड़' ने भी आश्चर्यजनक सफलता हासिल की। image अक्षय कुमार ने की शुरुआतबॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के इतिहास पर नजर डालें, तो सत्तर व अस्सी के दशक में रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्में चर्चा में थीं। वहीं साल 2003 में विक्रम भट्ट ने 'राज' फ्रैंचाइजी की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने चार फिल्में बनाईं। वहीं साल 2008 में उन्होंने एक और हॉरर फ्रैंचाइजी 1920 की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने अब तक कुल पांच फिल्में बनाई हैं। हालांकि विक्रम भट्ट की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को बहुत ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे थे। बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की बजाय लोग हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद करते थे। imageउसी दौरान साल 2007 में अपनी कॉमेडी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के साथ 'भूल भुलैया' बनाई। सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म की रीमेक 'भूल भुलैया' में प्रियदर्शन ने कॉमेडी के साथ हॉरर का भी तड़का लगाया। आश्चर्यजनक रूप से इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। वहीं इसके अगले ही साल 2008 में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान व जूही चावला स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूतनाथ' को भी दर्शकों का प्यार मिला। विक्रम भट्ट अपनी हॉरर फिल्मों का सिलसिला जारी रखे हुए थे, लेकिन बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्मों का भी सिलसिला शुरू हो चुका था। इसके बाद साल 2014 में 'भूतनाथ' की सीक्वल 'भूतनाथ 2' आई। साल 2018 में रिलीज हुई अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' ने इस जॉनर को दर्शकों का फेवरिट बना दिया। इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके सबको चौंका दिया। मिला सफलता का नया फॉर्मूलासाल 2020 में कोरोना ने फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका दिया। साल 2021 भी कोरोना की भेंट चढ़ गया। साल 2022 में भी लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों के बीच फिल्म इंडस्ट्रीवालों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बदले दौर में दर्शक किस तरह की फिल्में देखना पसंद करेंगे। इसी बीच साल 2022 की गर्मियों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' ने 185 करोड़ की कमाई करके सबको चौंका दिया। इस फिल्म की जोरदार सफलता ने कोरोना के बाद लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से निराश बॉलीवुडवालों को हिट का नया फॉर्मूला थमा दिया। imageहालांकि इससे पहले साल 2021 में रिलीज हुईं हॉरर कॉमेडी जॉनर की दो फिल्मों 'भूत पुलिस' और 'रूही' ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं साल 2022 में भी हॉरर कॉमेडी जॉनर की 'फोन भूत' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों ने कामयाबी हासिल नहीं की। जबकि साल 2023 में शाहरुख खान की 'जवान', 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' जैसी फिल्मों ने सफलता ने नए झंडे गाड़ दिए। जबकि 2024 की शुरुआत इसके उलट रही। साल के पहले छह महीने सिनेमावालों के लिए अच्छे नहीं बीते। लेकिन 15 अगस्त को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' और फिर 'भूल भुलैया 3' ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। इन फिल्मों पर रहेगी नजरफिलहाल फिल्म इंडस्ट्रीवालों को हॉरर कॉमेडी जॉनर के रूप में सफलता का नया फंडा मिल गया है। यही वजह है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुडवाले न सिर्फ 'स्त्री 2' का सीक्वल 'स्त्री 3', 'भूल भुलैया 3' का सीक्वल 'भूल भुलैया 4' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बल्कि एक और पुरानी हिट हॉरर कॉमेडी 'भूतनाथ' का भी तीसरा पार्ट 'भूतनाथ 3' बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है। इधर 'स्त्री' में भेड़िया की एंट्री कराकर इसके निर्माता सुपर नैचरल यूनिवर्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके तहत अगली फिल्म आयुष्मान खुराना की 'वैंपायर ऑफ विजयनगर' होगी। इस फिल्म का नाम अब 'थामा' कर दिया गया है। imageउधर अक्षय कुमार वाली 'भूल भुलैया' के डायरेक्टर प्रियदर्शन अक्षय के साथ मिलकर एक और हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। साथ ही बीते साल हिट हुईं दो हॉरर फिल्मों 'शैतान' और 'तुम्बाड़' के निर्माता भी इनके सीक्वल पर काम कर रहे हैं। न सिर्फ बॉलीवुडवाले बल्कि साउथ वाले हॉरर कॉमेडी जॉनर पर दांव लगाने की तैयारी कर रहे हैं। सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म राजा साब को भी हॉरर कॉमेडी जॉनर की पेशकश बताया जा रहा है। प्रोड्यूसर व फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा, 'बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में दर्शक हमेशा से हॉरर फिल्मों को पसंद करते रहे हैं। वहीं निर्माता इन्हें कम बजट के चलते पसंद करते हैं। पिछले कुछ अरसे हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड चर्चा में है। इसके आगे भी अच्छा करने की पूरी उम्मीद है।'
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now