Top News
Next Story
NewsPoint

UP PCS Exam 2024: यूपी पीसीएस परीक्षा डेट ही नहीं, योगी सरकार ने जारी किया एक और बड़ा निर्देश

Send Push
U PCS Exam Date 2024 News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS-प्री परीक्षा 2024 की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक दो पालियों में होगी। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई पहल के बाद लिया गया है। चौथी बार बदली यूपी पीसीएस एग्जामट डेटपहले यू पीपीसीएस प्री परीक्षा 2024 इसी साल 17 मार्च को प्रस्तावित थी। लेकिन RO/ARO पेपर लीक के कारण आयोग ने तीन जून को संशोधित कैलेंडर जारी करते हुए 27 अक्टूबर को परीक्षा करवाने का निर्णय लिया था। इसके बाद नियमो में बदलाव कर इसे दो दिनों में 7-8 दिसंबर को करवाने का निर्णय ले लिया गया। इसका प्रतियोगी छात्र विरोध कर रहे थे। शुक्रवार को हुए बदलाव के बाद छात्रों ने धरना खत्म कर दिया। प्राइवेट संस्थान सेंटर नहीं होंगेपीसीएस परीक्षा में निजी संस्थानों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। सरकारी एवं वित्त पोषित संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इसके निर्देश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि पीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा दिनांक 22 दिसंबर 2024 को होनी है। परीक्षा केंद्र मुख्य मार्ग पर ही होना चाहिए। 18 नवंबर तक मिलेगी संस्थानों की सूची!मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलाधिकारी मुख्य मार्गों पर स्थित सरकारी एवं वित्त पोषित संस्थानों की सूची अनिवार्य रूप से 18 नवंबर तक यूपी लोक सेवा आयोग और कार्मिक विभाग को उपलब्ध करवा दें। परीक्षा केंद्र आवागमन की दृष्टि से सुलभ होने चाहिए, ताकि अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यूनिवर्सिटी, आईटीआई व पॉलिटेक्निक जैसी बड़े भवनों में कई सेंटर्स भी बनाए जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि सेंटर्स की सूची पीसीएस प्री परीक्षा को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि मुख्य मार्ग पर स्थित सभी निजी एवं वित्त पोषित संस्थाओं की भेजी जाए। इसी के आधार पर कार्मिक विभाग एनआईसी की मदद से डेटाबेस तैयार करेगा। इस डेटाबेस का इस्तेमाल प्रदेश में होने वाली अन्य परीक्षाओं में किया जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now