Top News
Next Story
NewsPoint

अब स्टॉक बेचने पर देना होगा केवल 3.5 रुपये का टैरिफ, 13 करोड़ निवेशकों को होगा फायदा

Send Push
नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेड या निवेश करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CSDL) ने एक नए यूनिफॉर्म टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नई व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। एक और खास बात यह है कि इस नए टैरिफ स्ट्रक्चर में भी कुछ डिस्काउंट लागू रहेंगे। CDSL ने प्रति डेबिट लेनदेन 3.50 रुपये का यूनिफॉर्म टैरिफ पेश किया है। नया टैरिफ शेयरों से जुड़े सभी डेबिट लेनदेन पर लागू होगा। पहले सीडीएसएल प्रति डेबिट ट्रांजेक्शन 3.75 रुपये से 5.5 रुपये तक चार्ज करता था।हालांकि, CDSL कुछ छूट देना जारी रखेगा और उसमें महिला डीमैट अकाउंट होल्डर्स (सोलो या फर्स्ट होल्डर्स के रूप में) द्वारा किए गए डेबिट लेनदेन के लिए 0.25 रुपये की छूट और म्यूचुअल फंड, बॉन्ड ISIN (International Securities Identification Numbers) में लेनदेन के लिए 0.25 रुपये की छूट है। CDSL भारतीय इक्विटी बाजार में डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया करवाता है। यह इलेक्ट्रॉनिक रूप में सिक्योरिटिज को रखने और ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है। ट्रेडिंग की सुविधाCDSL इलेक्ट्रॉनिक रूप में शेयर, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड जैसी सिक्योरिटीज को रखने और उनका ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। CDSL ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि यह घोषणा SEBI के 'ट्रू टू लेबल' सर्कुलर के अनुरूप है और इसका उद्देश्य निवेशकों के लिए लेनदेन कॉस्ट को सरल बनाना है।CDSL जैसी डिपॉजिटरी द्वारा लेनदेन कॉस्ट वह शुल्क है जो डीमैट अकाउंट से शेयर बेचे जाने पर लिया जाता है। CDSL एशिया की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी सर्विस है, जिसका मार्केट कैप लगभग 31,300 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में इसके शेयर की कीमत 125 प्रतिशत बढ़ चुकी है। BSE से लिस्ट CDSL के पास 13 करोड़ से अधिक निवेशक हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now