Top News
Next Story
NewsPoint

Badaun News: अचानक भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर शख्स की मौत, बाल-बाल बचे 3 मजदूर

Send Push
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश केबदायूं जिले में शनिवार देरशाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन पक्की दीवार बनाने के दौरान कच्ची दीवार अचानक से भरभराकर गिर जाने से काम कर रहे मकान मलिक,राजमिस्त्री, मजदूर सहित चार लोग मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मलबे में दबकर मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बाल-बाल बच गए है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हादसा शनिवार बदायूं जिले की कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर मई में देरशाम हुआ है। गांव के ही रहने वाले हरपाल के मकान की पक्की दीवार बन रही थी। जहां राजमिस्री नन्हें,मजदूर रामदास धोवी,विवेक और खुद मकान स्वामी हरपाल काम कर रहे थे।पक्की दीवार का निर्माण चल रहा था की समीप में खड़ी कच्ची दीवार अचानक से भरभराकर उनके ऊपर गिर गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। मलबे में दबकर रामदास (55 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि हरपाल,नन्हें और विवेक बाल-बाल बच गए है।इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन और पुलिस टीम हादसे की छानबीन में जुट गई है और मृतक के शव को जिला मुख्यालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मृतक रामदास के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिसौली बृजेश सिंह ने बताया कि गांव मुहम्मदपुर मई में कच्ची दीवार के मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now