Top News
Next Story
NewsPoint

'हेलो... मैं आपको मदहोश कर दूंगी', लाइव हनीट्रैप से बचकर रे बाबा! कई लखपति बने शिकार

Send Push
किशनगंज: 'हेलो... मैं आपको थोड़ी देर में मदहोश कर दूंगी। आप थोड़ी देर में उत्तेजित हो जाएंगे। जैसा मैं कहती हूं। वैसा करते जाइए। बस आप धीरे से बिस्तर पर लेट जाइए। वीडियो को ध्यान से देखते रहिए। अब आप धीरे-धीरे... ।' जी हां, इसी सिसकारी भरी आवाज और मदहोश कर देने वाली अदा के शिकार हो रहे हैं युवा। सीमावर्ती जिले किशनगंज में लाइव हनीट्रैप के मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। लाइव हनीट्रैप करने वाले गैंग में दो लड़कियां और कई युवक शामिल हैं। ये सबसे पहले अपने शिकार की तलाश सोशल मीडिया पर करते हैं। ग्रुप में शामिल लड़की पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है। उसके बाद शुरू होता है, असली खेल। लाइव हनीट्रैप मामला किशनगंज में जो मामला सामने आया है, उसमें ये गैंग अपना शिकार ग्रामीण इलाके के लखपतियों को बना रहा है। साथ ही शहर के कई युवा इस गैंग के शिकार हो गए हैं। पीड़ितों की मानें, तो सबसे पहले सामने वाले से मदहोश करने वाली आवाज में बातचीत की जाती है। सिसकारी भरी ग्लैमरस आवाज के चक्कर में लोग फंस जाते हैं। उसके बाद लड़की सामने वाले को वीडियो कॉल करती है। सोशल मीडिया बना माध्यमउसके बाद वीडियो कॉल के जरिए सामने वाले युवक से मिलने की बात की जाती है। लड़की किसी तयशुदा होटल के कमरे में पहुंचती है। जैसे ही युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में पहुंचते हैं। वहां दिल्ली और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी बनकर कुछ गैंग के युवक पहुंच जाते हैं। उसके बाद शुरू होता है। ब्लैकमेलिंग का बड़ा खेल। वीडियो कॉल से खेल वीडियो कॉल के दौरान पीड़ित से उत्तेजना वाली बातें की जाती हैं। जब पीड़ित उत्तेजित होकर मिलने का स्थान तय करता है। वहां पहले से कुछ युवक पहुंचे रहते हैं। उनकी ओर से अपने शिकार को कब्जे में लेने का प्लान पहले से तैयार होता है। दर्जनों लोग बने शिकार युवतियों और युवकों के गैंग ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया है। किशनगंज टाउन थाने में हाफिज मुजम्मिल नाम के एक शख्स ने आवेदन किया है। आवेदन देने के साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अवस्था में युवक और युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। पता चला है कि कोचाधामन प्रखंड में एक रैकेट सक्रिय है। ये रैकेट भोले-भाले दुकानदारों और व्यापारियों को अपना शिकार बना रहा है। लाइव हनीट्रैप का मामला सीमांचल में लाइव हनी ट्रैप के जरिए लाखों की उगाही का मामला सामने आया है। लोगों को फंसाने के बाद उनसे पैसे और उनकी संपत्ति तक लिए जाने की खबर है। इस गैंग में तीन युवक और दो युवतियों के शामिल होने की खबर है। सोशल मीडिया के जरिए पहले शिकार की तलाश। उसके बाद उसके साथ मुलाकात और होटल के कमरे में सारा खेल चलता है। खेल की शुरुआत वीडियो कॉल से की जाती है। होटल में पूरा खेल पीड़ित के मुताबिक लड़की कमरे में पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही कपड़े उतार देती है। उसके बाद सामने वाले को उत्तेजित करती है। जैसे ही सामने वाला अपने कपड़े उतारने के बाद आपत्तिजनक स्थिति में पहुंचता है, उसके बाद गैंग के लड़कों की एंट्री होती है। उसके अलावा गैंग के लड़के अपने शिकार की पिटाई भी करते हैं। उसके बाद इज्जत का भय दिखाकर उनसे लाखों रुपये की वसूली की जाती है। ब्लैकमेलिंग का धंधा इस मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। खुद के साथ तीन लाख की ठगी का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कोचाधामन प्रखंड के सोंथा के मो. फरहान, काठेमाठ की जेबा, धनपुरा की नाजमीन, डेरा मारी का असगर, रानी थाना का नकी अनवर सहित कुल पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने लिया एक्शन मामले को लेकर किशनगंज एसपी सागर कुमार ने कहा कि एक FIR हुई है। अनुसंधान के लिए एसडीपीओ को नियुक्त किया गया है। सभी आरोपियों को उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया है, अग्रतर कार्रवाई जारी है साथ ही एसपी ने लोगों से वीडियो वायरल न करने के भी निर्देश दिए।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now