बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। एक ओर जहां दिवाली के मौके पर उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, वहीं एक्टर को दो दिन पहले पोस्ट किया दिवाली का वीडियो ना सिर्फ डिलीट करना पड़ा है, बल्कि उन्होंने नया पोस्ट शेयर कर इसके लिए माफी मांगी है। 'भूल भुलैया 3' में 'छोटा पंडित' का मशहूर किरदार निभा रहे राजपाल यादव का यह माफीनामा दिवाली की रात को ही शेयर किया है। इसमें वह हाथ जोड़कर कह रहे हैं, 'अभी दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया से एक वीडियो डाला गया था। मैंने वह वीडियो हटवा दिया है। इस वीडियो के कारण देश-दुनिया में जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों, मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूं।' यहां देखिए, राजपाल यादव का माफीनामा वाला वीडियो जानिए, राजपाल यादव ने क्यों मांगी माफीदरअसल, राजपाल ने यादव ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने लोगों से साफ और सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की थी। राजपाल ने लोगों से कहा था कि वह दिवाली के मौके पर पटाखे ना चलाएं, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। प्रदूषण बढ़ता है। तेज आवाज से जानवर डरते हैं। हालांकि, इस पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। राजपाल यादव ने लिखा- दिवाली खुशियों का पर्व है, माफी मांगता हूंराजपाल यादव ने इस नए वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं दिल से माफी मांगता हूं🙏🏻मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था… दिवाली हमारे लिए खुशियों और रौशनी का पर्व है, और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं 🪔🙏🏻' बुरी तरह ट्रोल हुए राजपाल, पुराना वीडियो भी वायरलसोशल मीडिया यूजर्स ने राजपाल यादव को ट्रोल करते हुए उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल किया, जिसमें वह नॉन वेज बिरयानी खाते दिख रहे थे। लोगों ने उन्हें 'पाखंडी' कहना शुरू कर दिया। ऐसे में ट्रोलिंग से दुखी राजपाल यादव ने अब नया वीडियो शेयर किया है और हाथ जोड़कर माफी मांगी है। साथ ही पुराना वीडियो डिलीट कर दिया है।
You may also like
बुधनी उपचुनाव में भाजपा के समक्ष जीत की हैट्रिक बनाने की चुनौती
गिल और पंत के अर्धशतकों की बदौलत भारत 195/5, लंच तक न्यूजीलैंड से 40 रन पीछे
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका..! पैट कमिंस इस टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे
वासुदेव गायतोंडे: पैसे और प्रसिद्धि से दूर रहने वाला वो कलाकार जिनकी पेंटिंग्स करोड़ों में बिकती रहीं
खेल: यंग-मिशेल का अर्धशतक, जड़ेजा के तीन विकेट