Hero Xtreme 125R Loan EMI Down Payment Details: भारतीय बाजार में 125 सीसी की मोटरसाइकल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के साथ ही टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों ने अच्छी बाइक पेश की हैं। अब अगर बात हीरो मोटोकॉर्प की करें तो एक्सट्रीम 125आर इन दिनों काफी अच्छा कर रही है। ऐसे में हमने सोचा कि आज क्यों ना आपको हीरो की स्पोर्टी लुक वाली इस बजट बाइक के बारे में बताएं, क्योंकि काफी संख्या में लोग इसे फाइनैंस भी कराते हैं। जबरदस्त लुक और बंपर माइलेज वाली 125 सीसी बाइकआपको हीरो एक्सट्रीम 125आर की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस बाइक के दो वेरिएंट हैं, जिनमें Xtreme 125R IBS की एक्स शोरूम प्राइस 95,800 रुपये और Xtreme 125R ABS की एक्स शोरूम प्राइस 99,500 रुपये है। इस बाइक में 124.7 cc का इंजन लगा है, जो कि 11.55 पीएस की मैक्सिमम पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। एक्स्ट्रीम 125आर में 5 स्पीड गियरबॉक्स से दिया गया है और इसकी माइलेज 66 kmpl है। लुक और फीचर्स के मामले में हीरो ही यह बाइक लोगों को काफी पसंद आती है। Hero Xtreme 125R IBS लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई डिटेल्सहीरो एक्सट्रीम 125आर के आईबीएस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1.15 लाख रुपये है। आप अगर यह मोटरसाइकल 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 95 हजार रुपये बाइक लोन कराना होगा। मान लीजिए कि लोन आप 3 साल के लिए कराते हैं और ब्याज दर 10 फीसदी है तो फिर 3 साल तक के लिए हर महीने आपको 3,065 रुपये ईएमआई के रूप मे चुकाने होंगे। हीरो एक्सट्रीम 125आर आईबीएस वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 15 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे। Hero Xtreme 125R ABS लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई डिटेल्सहीरो एक्सट्रीम 125आर के एबीएस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1.20 लाख रुपये है। आप अगर 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हीरो एक्सट्रीम 125आर का टॉप वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो एक लाख रुपये बाइक लोन कराना होगा। बाइक लोन अगर 10 पर्सेंट ब्याज दर पर 3 साल के लिए कराते हैं तो फिर अगले 36 महीनों तक के लिए 3,227 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। हीरो एक्सट्रीम 125आर के टॉप वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार लोन कराने पर 16 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer: आप हीरो एक्सट्रीम 125आर मोटरसाइकल फाइनैंस कराना चाहते हैं तो एक बार नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर जाकर बाइक लोन डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको कुछ अंतर लग सकता है।
You may also like
Bikaner डूंगर कॉलेज के विद्यार्थी अब हाईटेक वाचनालय में करेंगे पढ़ाई
MG Windsor EV: MG मोटर की नई इलेक्ट्रिक कार जो बाजार में बना रही है इतिहास, दमदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ
Border-Gavaskar Trophy: पहला मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये दो स्टार क्रिकेटर नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : क्या टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? पर्थ टेस्ट पर निर्भर सीरीज का नतीजा!
Fact Check: क्या धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा 7 रुपए का सिक्का, जानें वायरल मैसेज में कितनी है सच्चाई?