Top News
Next Story
NewsPoint

Phone हुआ चोरी, तो खुद हो जाएगा लॉक, Google लाया कमाल का फीचर

Send Push
गूगल की तरफ से एक नया फीचर लाया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में उन चोरों को जेल पहुंचाने का काम करेगा, जो स्मार्टफोन चोरी का काम करते हैं। दरअसल गूगल की तरफ नए फीचर को डिजाइन किया गया है, जो स्मार्टफोन को चोरी करने से बचाता है। इसे Google theft detection लॉक फीचर के नाम से जाना जाता है। इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। गूगल के तीन नए सेफ्टी फीचर लीक रिपोर्ट की मानें, तो गूगल का चोरी का पता लगाने वाले तीन फीचर को पेश किया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन चोरी लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक जैसे फीचर शामिल हैं। इन्हें स्मार्टफोन चोरी हो जाने पर उसे सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। रिमोटली फोन को लॉक कर पाएंगेGoogle की ओर से इस वर्ष की शुरुआत में तीन नए फीचर को एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए शुरू किया जाएगा। इसें टूल - थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक की मदद से यूजर्स को स्वाइप किए जाने पर अपने डिवाइस को तुरंत लॉक करने का एक तरीका शामिल है, जिससे चोर किसी भी संवेदनशील जानकारी तक नहीं पहुंच सकेंगे। एंड्रॉइड रिपोर्ट की मानें, तो पहले दो टूल Xiaomi 14T Pro पर सामने आए थे, और कहा कि कुछ पिक्सल यूजर्स ने रिमोट लॉक फीचर की जानकारी दी है। कैसे काम करेगा नया फीचर इस फीचर में अगर कोई आपका फोन चोरी करता हैं, तो Google AI पता लगाएगा कि किसी ने आपके हाथ से आपका फोन छीना है। इसमें चोर भागने, बाइक चलाने या गाड़ी चलाने की कोशिश करता है, तो फोन की स्क्रीन लॉक हो जाएगी। इसके अलावा ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर चोर के फोन को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने भी स्क्रीन को ऑटोमेटिक लॉक करने की सुविधा देता है। Google के फाइंड माई डिवाइस के साथ अपने फोन को लॉक कर सकते हैं। तीसरा फीचर रिमोट लॉक हैं, जो आपको अपने Google अकाउंट की मदद से फोन को लॉक करने की सुविधा देता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now