Top News
Next Story
NewsPoint

अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना

Send Push
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर गुरुवार के दिन हैरान करने वाला मामला सामने आया। मुख्यालय में जहां पुलिस चौकी खोलने की मांग की जा रही थी वहां शराब के लिए दुकान आवंटित कर दी गई। इसके बाद विरोध की स्थिति बन गई। जिला प्रशासन ने बीजेपी के नेताओं के जोरदार विरोध के बाद दुकान नहीं खोलने के निर्देश दिए। दरअसल, शहर के बिस्टान नाके पर जिस स्थान पर लंबे समय से पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की जा रही है, वही जमीन नगर पालिका ने शराब दुकान खोलने के लिए आवंटित कर दी। जैसे ही इस स्थान पर शराब दुकान खुलने का पता चला तो विरोध में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और क्षेत्र के पार्षद सहित नपाध्यक्ष खुद भी सड़क पर बैठ गई। धरने पर बैठे बीजेपी नेता गुरुवार के दिन बिस्टान नाके पर स्थित कांति सूर्य टंट्या मामा चौराहे पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर हंगामे की स्थिति बनी। विरोध स्वरूप पार्षद भागीरथ बड़ोले सहित अन्य कई लोग सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वहीं, नपाध्यक्ष छाया जोशी भी उनके साथ सड़क पर बैठ प्रदर्शन में शामिल हो गई। सड़क पर धरना प्रदर्शन से व्यस्ततम चित्तौड़गढ़ भुसावल हाईवे पर जाम की स्थिति बनने लगी। साथ ही लोगों ने नारे लगाए कि हमें मयखाना नहीं, थाना चाहिए। इसके पहले हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था। प्रदर्शन कर रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, वार्ड 31 पार्षद भागीरथ बड़ोले, पूर्व पार्षद बेबी मंडलोई आदि ने बताया कि यह चौराहा जननायक टंट्या मामा के नाम से जाना जाता है। पूर्व में अतिक्रमण था जिसे हटवाकर यहां सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव नपा को भेजा गया था। शराब दुकान के लिए जो जगह चिंहित की गई है उसके समीप स्टेडियम, हॉस्टल और मंदिर है। पुलिस ने संभाला मोर्चाप्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश, आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी, प्रभारी तहसीलदार महेंद्रसिंह दांगी, थाना प्रभारी बीएल मंडलोई, आबकारी अधिकारी मुकेश गौर, अजय पाल सिंह भदौरिया आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यहां व्यवस्था संभालते हुए जाम खुलवाया। एसडीएम ने कहा कि अब यहां शराब की दुकान नहीं खुलेगी। जिला कलेक्टर को मामले की सूचना दे दी गई है और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now