Top News
Next Story
NewsPoint

राहुल गांधी ने जब किया डायल 181... रायबरेली डीएम से सवाल- ये सुरक्षा है आपकी? मेरा फोन नहीं उठा

Send Push
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की सांसद राहुल गांधी ने पोल खोल दी। दरअसल, राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे थे। संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान वह दिशा की बैठक में भाग लेने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। महिला सुरक्षा और संरक्षण योजना को लेकर संचालित कार्यक्रम दिशा की बैठक के दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किया जा रहा है।डीएम के लगातार प्रशंसा पर कांग्रेस सांसद ने डीएम के सामने ही अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 पर डायल कर दिया। उनके कॉल को किसी ने रिसीव नहीं किया। इस पर राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा कि मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी? उन्होंने डीएम से इस मसले पर नजर रखने की बात कही। पहली बार बैठक में आए सांसदरायबरेली सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए। एजेंडा नंबर सात के तहत महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का मसला उठा। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया। डीएम ने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए। इन सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया है। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी निपटा दिए गए हैं।डीएम ने आगे बताया कि इसी तरह 766 मामलों का फालोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है। जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है। राहुल ने लगाया कॉलडीएम की ओर से महिजा सुरक्षा को लेकर बड़े दावों को सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया। इस दौरान उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह हंस पड़े। रायबरेली सांसद ने कहा कि मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now