Top News
Next Story
NewsPoint

Children's Day 2024: इन बच्चों को बच्चा समझना पड़ा भारी, हनुमान जी से भी निकले बड़े खिलाड़ी

Send Push
हनुमान जी बचपन से ही दिव्य बालक थे। उनके भीतर असीमित शक्तियों का भण्डार था। बड़े होने के साथ ही हनुमान जी ने कई देवी-देवताओं से अष्ट सिद्धियां भी प्राप्त कर ली, जिससे उनके भीतर असीम शक्तियों का संचार हुआ। इन शक्तियों के अलावा हनुमान जी की सबसे बड़ी शक्ति थी 'दयालुता'। एक योद्धा को साहसी और पराक्रमी होने के साथ दयालु भी होना चाहिए। यही दयालुता किसी भी योद्धा को अंहकारी बनने से भी रोके रखती है। हनुमान जी की दयालुता की एक ऐसी ही कहानी श्रीराम के पुत्रों लव-कुश से जुड़ी हुई है। जब वीर और पराक्रमी हनुमान जी के सामने लव-कुश ने अपनी शक्तियों का परिचय दिया था। तब हनुमान जी ने विनम्र होकर बालकों के सामने अपनी पूर्ण शक्ति का परिचय नहीं दिया था। आइए, बाल दिवस पर जानते हैं श्रीराम के पुत्रों लव-कुश की अद्भुत कहानी।
श्रीराम के अश्व घोड़े को पकड़ लेने के बाद शुरू हुआ युद्ध image

माता सीता को वन में भेजने के बाद श्रीराम ने अश्व यज्ञ किया था। इस अश्व यज्ञ में राम जी ने एक अश्व छोड़ा था, जो उनकी विजय का प्रतीक था। इस अश्व को कोई रोक न सका और यह आधी दुनिया पार कर गया। लेकिन, भगवान राम और माता सीता के पुत्रों लव और कुश ने इस अश्व को रोका और बंदी बना लिया। जब रामजी को इस बात की सूचना मिली कि उनके घोड़े को दो बालकों ने बंधक बनाकर रखा है, तो उन्होंने घोड़े को छुड़ाने के लिए कई योद्धाओं को वन में भेजा।


लव-कुश की वीरता के सामने नहीं टिक पाया कोई योद्धा image

भगवान राम के भेजे हुए सभी योद्धाओं को लव और कुश ने परास्त कर दिया। अंत में जब सभी योद्धा परास्त हो गए, तो श्रीराम जी ने अपने परम मित्र और सेवक हनुमान जी को बालकों के पास भेजा। हनुमान जी ने लव-कुश की वीरता देखी, तो वे मन ही मन मुस्कुराने लगे। हनुमान जी यह समझ चुके थे कि वे कोई साधारण बालक नहीं हैं। हनुमान जी को यह भी समझ आ गया था कि नियति का उद्देश कुछ और है इसलिए हनुमान जी ने अपनी पूर्ण शक्ति का प्रदर्शन नहीं किया।


हनुमान जी को लव-कुश ने बनाया बंदी image

हनुमान जी को लव-कुश ने निडर होकर युद्ध के लिए भी ललकारा लेकिन हनुमान जी अपनी शक्तियों का पूर्ण प्रदर्शन न करते हुए हार मान ली और तब लव-कुश ने हनुमान जी को भी बंदी बना लिया। हनुमान जी को बंदी बनाए जाने की बात जब श्रीराम तक पहुंची, तो श्रीराम इन वीर बालकों को देखने के लिए वन में पहुंचे। लव-कुश ने श्रीराम को भी युद्ध के लिए ललकारा।


लव-कुश का पराक्रम देखकर श्रीराम भी रह गए हैरान image

श्रीराम और लव-कुश का युद्ध शुरू हुआ। लव-कुश की वीरता और पराक्रम देखकर श्रीराम भी हैरान थे। श्रीराम और उनके पुत्रों के बीच भीषण युद्ध की आशंका से सभी देवतागण भी चिंतित हो उठे। तब हनुमान जी ने माता सीता के पास जाकर उनसे विनती करके युद्ध रोकने की प्रार्थना की। तब सीता जी ने एक दिव्य बाण चलाया। इस बाण को देखकर राम जी ने देखा, तो उन्हें स्मरण हुआ कि इस बाण को उन्होंने सीता जी को दिया था। इस तरह से एक भीषण युद्ध टल गया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now