Top News
Next Story
NewsPoint

BGT 2024-25: सिर्फ चार खिलाड़ी को पर्थ में खेलने का अनुभव, जानें कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड

Send Push
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत इसी महीने की 22 तारीख से हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर पूरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इसके अलावा सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैदान पर 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इसके अलावा मौजूदा टीम में सिर्फ चार ही ऐसे खिलाड़ी जिन्हें यहां पर खेलने का अनुभव है। ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय टीम का पर्थ में कैसा रिकॉर्ड रहा है। पर्थ में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच खेला है। इस मैच में भारतीय टीम को 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। मेजबान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम का स्कोर 283 रन रहा था। इसके बाद दूसरी पार में कंगारू टीम ने 243 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने चौथी पारी में एक चुनौतीपूर्ण रखा और इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 140 रन बनाकर सिमट गई। मौजूदा टीम में सिर्फ 4 खिलाड़ियों पर्थ में खेलने का अनुभववहीं बात करें मौजूदा टीम की तो पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में सिर्फ चार खिलाड़ियों को खेलने का अनुभव है। इसमें सबसे पहला नाम आता है विराट कोहली का। विराट कोहली ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन 123 रनों की पारी खेली थी। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 140 रन बनाए थे। इसके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी यहां खेलने का अनुभव है। राहुल ने बल्लेबाजी में यहां बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वहीं पंत की बल्लेबाजी भी औसत दर्जे की रही थी। इन तीनों के अलावा चौथे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने यहां गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 विकेट झटके थे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now