गुरुग्राम : सेक्टर-48 गुरुग्राम के एक प्राइवेट स्कूल में तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप स्कूल के मेल स्टाफ पर है। घटना के बाद आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने और अन्य पैरंट्स को जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए लोगों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है।करीब आठ दस दिन पहले स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई थी। बच्ची ने घर पहुंचकर बताया तो पैरंट्स ने स्कूल में संपर्क किया। स्कूल प्रशासन की ओर से जांच का आश्वासन दिया गया है। दिवाली और पलूशन के चलते स्कूल की छुट्टीस्कूल की ओर से दिवाली से पहले कई दिन तक पलूशन की बात कर छुट्टी कर दी गई। स्कूल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पैरंट्स ने नाराजगी जताई और मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बच्ची की काउंसलिंग कराई गई। पैरंट्स का कहना है कि आरोपियों पर स्कूल ने घटना के 48 घंटे के अंदर कोई कार्रवाई नहीं कराई। स्कूल प्रशासन बोला- कर रहे जांचस्कूल के सीईओ का कहना है कि मामले की उच्च्स्तरीय जांच कराई जा रही और अभी तक मेल स्टाफ के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। मामले में पूरा प्रॉसेस फॉलो किया गया है। जिन मेल स्टाफ पर आरोप है, उन्हें स्कूल में फिलहाल एंट्री नहीं दी जा रही है। दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की मानें तो केस दर्ज कर लिया गया है। अब तक सात स्टाफ से पूछताछ की जा चुकी है। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर चेक किए जा रहे हैं। जांच के लिए क्राइम ब्रांच की यूनिट को भी लगाया गया है। डिलिवरी बॉय को देख बच्ची को आया यादबच्ची के साथ अक्टूबर में घटना का होना बताया जा रहा है। दिवाली से पूर्व एक दिन घर में आए डिलिवरी मैन को देखकर बच्ची ने अपने पैरंट्स को घटना के बारे में बताया था। इसके बाद पैरंट्स ने बच्चों के पार्क में जाकर देखा, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। पैरंट्स ने 28 अक्टूबर को मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की। अगले दिन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पहचान के लिए बच्ची को दिखाए फोटोआरोपी की पहचान करने के लिए बच्ची को स्कूल के मेल स्टाफ के फोटो दिखाए गए। फोटो को देखकर बच्ची कंफ्यूज रही और स्थिति साफ नहीं हो सकी, घटनास्थल व किस तारीख को को बच्ची के साथ घटना हुई, इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं होने के चलते पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। नोएडा और गाजियाबाद में आ चुके हैं मामलेनोएडा और गाजियाबाद में भी ऐसे मामले आए हैं। चार सितंबर को नोएडा के सेक्टर-12 स्थित एक निजी स्कूल में 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। यह घटना स्कूल में काम करने वाले मजदूर ने की थी। इस मामले में पुलिस ने बच्ची की क्लास टीचर, हेड मिस्ट्रेस और ठेकेदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। नोएडा में ही 10 अक्टूबर 2024 को सेक्टर-27 स्थित एक निजी स्कूल में तीन साल के बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ में एक स्कूल वर्कर ने छेड़खानी की थी।स्कूल प्रबंधन की तरफ से मामले को छिपा लिया गया था। इसमें आरोपी के साथ में स्कूल के दो टीचर भी अरेस्ट हुए थे। वहीं, गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी की पहली क्लास में पढ़ने वाली 5 साल की बेटी के साथ स्कूल वैन में गलत हरकत करने का मामला आया था। परिवार की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया था।
You may also like
BSNL Unveils Game-Changing Plans: Over 100 Days of Service for Under Rs 700!
अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसकी घोषणा कब होगी?
Tonk नवंबर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित नहीं होंगे
दैनिक राशिफल : 06 नवम्बर बुधवार, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
Jio Bharat 5G: India's Most Affordable 5G Smartphone Set to Revolutionize the Market