सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी। उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई। जिस शख्स ने अक्षरा को फोन किया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस का कहना है कि जांच में रंगदारी मांगने के सबूत नहीं मिले हैं। पढ़िए रिपोर्ट। पटना के दानापुर एसडीपीओ भानु प्रताप ने पुष्टि करते हुए कहा, 'अभिनेत्री Akshra Singh द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि उनसे रंगदारी मांगी गई है एक अज्ञात कॉल के द्वारा। साथ ही साथ उन्हें डराया-धमकाया गया है कॉल के माध्यम से। तो इसको लेकर दानापुर थाना के द्वारा एक एफआईआर तुरंत दर्ज की गई और इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।' पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तारएसडीपीओ भानु प्रताप ने आगे कहा, 'जिस नंबर से अक्षरा सिंह को कॉल आया था, उस कॉल करने वाले व्यक्ति को खोजा गया तो उसका नाम कुंदन कुमार सिंह है, जो आरा का रहने वाला है। उससे जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इस व्यक्ति पर पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। 2019 में वो शराब पीकर जेल गया था। दूसरे केस में वो आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। अभी जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी। टेस्ट करने पर पता चला कि उसने शराब पिया हुआ है। इसके लिए भी एफआईआर की जा रही है।' पुलिस के पूछताछ में नहीं मिले रंगदारी मांगने के सुबूतपुलिस ने आगे कहा, 'उसने जो कॉल किया और जांच में ऐसा सबूत नहीं मिला कि रंगदारी की मांग की गई है। इस बात की पुष्टि हुई है कि कुंदन ने कॉल किया था। उसे पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।' 11 नवंबर को दो अज्ञात नंबरों से आया फोनअक्षरा सिंह के पिता बिपिन सिंह ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'उन्हें (अक्षरा) 11 नवंबर को दो अज्ञात नंबरों से फोन आया था और फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाया, गाली दी और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। व्यक्ति ने अक्षरा को दो दिनों के भीतर रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। हमने तुरंत स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई।'
You may also like
Bank Holidays: इस सप्ताह 3 दिन बंद रहेंगे बैंक – पूरी सूची देखें
14 नवम्बर का राशिफल : व्यापार में तीन राशियों को बड़ा लाभ होगा
होंठों पर जमा पपड़ी से हैं परेशान, दूर करने के लिए आजमाएं ये सरल उपाय
Income Tax Act Update: वित्त मंत्री कर रहे हैं डायरेक्ट टैक्स कोड को सरल बनाने के लिए बदलाव
UP Weather: यूपी में तापमान गिरने से ठंड की एंट्री, इन जिलों में घने कोहरे का Alert; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट