Top News
Next Story
NewsPoint

ENG vs AUS: बदकिस्मत इंग्लैंड... बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने बजाई बैंड, इंद्रदेव ने ऑस्ट्रेलिया को बचा लिया

Send Push
ब्रिस्टल: बेन डकेट की शतकीय पारी और कप्तान हैरी ब्रूक के तूफानी 72 रन के बाद धारदार गेंदबाजी के बूते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला ही दिया था कि तभी खराब मौसम ने कंगारुओं को बचा लिया। लगातार बारिश के चलते पांचवां और निर्णायक वनडे बीच में ही रोकना पड़ा, जिसके बाद डकवर्थ लुईस मैथड से ऑस्ट्रेलिया ने मैच 49 रन से अपने नाम किया और सीरीज 3-2 से जीती। 3-2 से ऑस्ट्रेलिया के नाम सीरीजइससे पहले मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैच जीते थे, लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में उसके लगातार 14 जीत पर ब्रेक लगाया और फिर चौथा वनडे 186 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। आखिरी और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य दिया था। बेकार गई डकेट और ब्रूक की पारीइंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 91 गेंद में 107 रन की पारी के दौरान 13 चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट (27 गेंद में 45 रन) के साथ 42 गेंद में 58 रन और फिर हैरी ब्रूक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 गेंद में 132 रन की साझेदारी की। ब्रुक्स ने 52 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौके की मदद से 72 रन बनाए। कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड ने डकेट सहित चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हेड ने 6.2 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए। जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी ने दो-दो विकेट लिए। जम्पा ने 10 ओवर में 74 रन दिए, उनके खिलाफ ब्रूक्स ने पांच छक्के जड़े। बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया310 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार थी। सात ओवर में टीम का स्कोर 78 रन हो चुका था, लेकिन आठवें ओवर की पहली गेंद पर ब्रेडन कार्स ने ट्रेविस हेड (31) को आउट कर साझेदारी तोड़ी। 13वें ओवर में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे दूसरे ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 30 गेंद में 58 रन बनाकर आउट गए। 118 रन पर दूसरा झटके लगने के बाद स्टीव स्मिथ (36) और जोस इंगलिस (28) के बीच बढ़िया साझेदारी चल रही थी। स्कोर 20.4 ओवर में 165/2 था। लगभग 180 गेंद में 145 रन बनाने थे। मैच फंस सकता था, लेकिन तभी बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now