नर्मदापुरमः अजब मध्य प्रदेश से गजब मामला सामने आया है। अभी तक आपने एक्सीडेंट और गंभीर बीमारियों से पीड़ित इंसानों की सर्जरी के बारे में सुना होगा। लेकिन, क्या आपने कभी सांप की सर्जरी के बारे में सुना होगा। तो शायद आपका जवाब होगा नहीं। हालांकि एमपी के नर्मदापुरम में एक सांप की सर्जरी करने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने सांप की सफल सर्जरी कर उसकी जान बचाई है।दरअसल, नर्मदापुरम जिले में एक घोड़ा पछाड़ (रैट स्नेक) की जान सर्जरी के बाद बचाई गई। डॉक्टरों ने एनेस्थिसिया देने के बाद 9 टांके लगाने के बाद उसकी जान बचाने में सफलता पाई। उसे सर्पमित्र घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। कुत्तों ने सांप को किया घायलमिली जानकारी के अनुसार जिले के कुलामड़ी गांव के पास एक 7 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ सांप को आवारा कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह से घायल कर दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब कुत्तों को सांप पर हमला करते देखा तो उन्होंने उनको वहां से भगाया और सांप की जान बचाई। हालांकि डॉग्स के हमले से सांप जख्मी हो गया था और उसके शरीर से खून बह रहा था। वह घायल हालत में सड़क से हटकर खेत के किनारे बैठ गया। सर्पमित्र ने पहुंचाया हॉस्पिटलवहां से गुजर रहे लोगों ने घायल सांप को देखा और उसकी जानकारी सर्पमित्र उदय सराठे को दी। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सांप के वेटनरी हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने सांप की जांच की तो पाया कि डॉग्स के हमले से सांप का फेफड़ा बुरी तरह से घायल हो गया है। सांप की हालत को देखते हुए उन्होंने तुरंत सर्जरी का फैसला लिया। ऑपरेशन कर बचाई सांप की जानडॉक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए सर्जरी की तैयारी की। उन्होंने सांप को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया ताकि उसे दर्द का एहसास ना हो। इसके बाद आधे घंटे तक फेफड़े का जटिल ऑपरेशन करने के बाद उसको रेस्क्यू किया गया। चोट इतनी गहरी थी कि सांप को 9 टांके आए। सामान्य हुई हालतवहीं, ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद सांप की हालत में सुधार हुआ और वह सामान्य तरीके से सांस लेने लगा। यदि समय पर इलाज नहीं मिलता तो सांप की जान भी जा सकती थी। डॉक्टरों की टीम ने उसकी प्रॉपर देखभाल करने के बाद जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया। डॉक्टरों ने बताया कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा।
You may also like
तेलंगानाः पेड्डापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे बेपटरी
14 जून, बुधवार के दिन इन 5 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी
सऊदी अरब और कुवैत से आई भारतीय के लिए 'बुरी खबर', जल्द नौकरी मिलना हो जाएगा मुश्किल!
मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, प्रोडक्श मैनेजर समेत दस लोग झुलसे
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग