Top News
Next Story
NewsPoint

Rajasthan Update : जयपुर से जैसलमेर जाना हुआ आसान, शुरू हुई फ्लाइट , जानिए किराया और पूरा शेड्यूल

Send Push
जयपुर : अगर इस सर्दियों में आप रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर में छुट्टियां प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जयपुर से जैसलमेर के लिए 1 दिसंबर से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसको लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने जैसलमेर से जयपुर के लिए फ्लाइट की घोषणा की है। इससे अब जयपुर से जैसलमेर आने-जाने के लिए लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे लोगों का सड़क मार्ग से जयपुर से जैसलमेर आने-जाने का 12 घंटे का समय अब कुछ ही घंटों में सिमट जाएगा। 1 दिसंबर से जयपुर से जैसलमेर शुरू होगी फ्लाइटइंडिगो एयरलाइंस ने जयपुर से जैसलमेर आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए 1 दिसंबर से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे करीब 12 घंटे के सड़क मार्ग के सफर को यात्री कुछ ही घंटे में फ्लाइट के जरिए पूरा कर सकेंगे। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। इससे पहले यह फ्लाइट सेवा 27 अक्टूबर को शुरू होनी थी, लेकिन उस समय किन्हीं कारणों से यह फ्लाइट शुरू नहीं हो पाई थी। जयपुर-जैसलमेर की फ्लाइट के लिए देना होगा इतना किरायाजयपुर-जैसलमेर के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद जैसलमेर के पर्यटन को विकास के पंख लगेंगे। कंपनी के इस निर्णय से पर्यटक भी तरफ आकर्षित होंगे। बता दें कि विंटर वेकेशन में लोग छुट्टियां बिताने के लिए जैसलमेर जाते हैं। इधर, इंडिगो एयरलाइंस ने जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय में बढ़ावा देने में अपनी सहभागिता निभाई है। इंडिगो कंपनी ने जयपुर-जैसलमेर फ्लाइट के लिए बेस किराया 7 से 8 हजार का किराया निर्धारित किया है। इस बीच विंटर वेकेशन या सीजन में यह किराया और बढ़ सकता हैे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now