Top News
Next Story
NewsPoint

हावर्ड के डॉ. ने बताया दुख-दर्द खत्म करने का तरीका, बस खाते हुए इस बात का रखें ध्यान

Send Push
हैप्पीनेस एक्सपर्ट आर्थर सी. ब्रूक्स ने हाल ही में 'द एटलांटिक' में एक लेख में बताया कि खुशी के लिए क्या खाना चाहिए? इसका जवाब कोई एक नहीं है, यह हर व्यक्ति की पसंद के मुताबिक अलग-अलग होता है। उन्होंने बताया कि मनपसंद खाना खाने से ब्रेन के ऐसे पार्ट एक्टिव होते हैं, जो खुशी का अहसास कराते हैं। लेकिन यह तभी तक होता है जब तक आप खा रहे होते हैं, ऐसे में इस सुख को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इसे आनंद में बदलना जरूरी है।

ऐसे में ब्रूक्स जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मैनेजिंग हैप्पीनेस के कोर्स के इंस्ट्रक्टर भी हैं, ने अल्टीमेट हैप्पीनेस डाइट के तत्वों की पहचान की है। उन्होंने पाया कि खाने का आनंद लेना ज्यादा इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे खाते हैं, न कि हम क्या खाते हैं।

एशिया में हुई 8 साल की स्टडी के अनुसार (Ref), दूसरों के साथ मिलकर खाना खाना यादगार लम्हें बनाना खुशी में वृद्धि से जुड़े हैं। इसकी तुलना में अकेले खाना इमोशनली हेल्दी नहीं है।
साथ खाने के फायदे image

हार्वर्ड टी.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर डॉ. फ्रैंक बी. हू ने सीएनबीसी को बताया कि खाना और सोशल कनेक्शन नेचुरल हैं। साथ में हेल्दी खाना खाने से न केवल हमारे शरीर को पोषण मिलता है, बल्कि हमारी आत्मा भी पोषित होती है।(फोटो- Freepik)


खुशी के लिए सबके साथ मिलकर खाएं image

ब्रूक्स का मानना है कि खुश रहने के लिए कोई स्पेशल डाइट नहीं हो सकता है। यदि आप खुश रहना चाहते हैं, तो रोज अपने परिवार, दोस्तों के साथ खुशी से मिलकर खाना खाना शुरू करें। इससे आप एक अलग संतुष्टि महसूस करेंगे जो आपको कभी अकेले खाने से नहीं मिलेगी।

क्योंकि भोजन सिर्फ शरीर के लिए नहीं, बल्कि खुशी और संबंधों के लिए भी है। सही तरीके से खाने और दूसरों के साथ जुड़ने से न केवल हमारी सेहत सुधरती है, बल्कि हमारी खुशी में भी इजाफा होता है।(फोटो- Freepik)


खाने में वेराइटी जोड़ें image

खाने में वैरायटी का होना जरूरी है। जब आप अपनो के साथ हेल्दी डाइट यानी की प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और कम कार्ब्स वाले फूड्स खाते हैं, तो इसका असर आपकी सेहत पर जल्दी असर करता है।(फोटो- Freepik)


डाइट में न शामिल करें ये चीज image

अपने और अपनों की सेहत को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि डाइट में रिफाइंड मिठाई और जंक फूड्स को शामिल न करें। साथ ही शराब के सेवन से बचें या बहुत ही सीमित मात्रा में पिएं।(फोटो- Freepik)


क्रैश डाइट ना करें और हेल्‍दी खाएं image

कोई व्यक्ति मन से तभी खुश रह सकता है जब उसे कोई शारीरिक दुख-दर्द न हो। इसमें डाइट का अहम रोल है। हेल्दी डाइट से कई मोटापा समेत कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए किसी क्रैश डाइट में भूखा रहने के बजाय रोज एक निश्चित समय पर आराम से बैठ कर घर पर बना खाना खाएं। साथ ही एक्सरसाइज करें।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now