नई दिल्लीः डबल मर्डर मामले में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा भी पुलिस की जांच का एक हिस्सा है। दरअसल मृतक आकाश शर्मा उर्फ छोटू के बड़े भाई योगेश शर्मा उर्फ योगी ने 20 अगस्त को 17 लाख रुपये की वसूली के लिए एक बुकी के ऑफिस में घुसकर उसकी पिटाई कर दी थी। इसका विडियो भी वायरल कर दिया था, जो एनबीटी के पास है। बुकी ने पुलिस से लेकर गैंगस्टरों तक से गुहार लगाई थी, लेकिन आकाश उर्फ छोटू के ‘कॉन्टैक्ट’ की वजह से योगी का कुछ नहीं बिगड़ा। पिटाई का वीडियो किया था वायरलसूत्रों ने बताया कि पुनीत और बंटी ऑनलाइन सट्टे का काम करते हैं। संयम नाम का एक सटोरिया इनसे 17 लाख रुपये जीत गया था, लेकिन दोनों रकम नहीं दे रहे थे। संयम अपनी हिमायत में 20 अगस्त की रात योगी को ले गया। पुनीत अपने ऑफिस में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। योगी ने उसकी पिटाई की और गालियां दी। बीच-बचाव करने वालों को भी जलील किया। इसका विडियो वायरल कर दिया। पुनीत ने फर्श बाजार थाने में कंप्लेंट दी। वह योगी को किसी भी कीमत पर जेल भिजवाना चाहता था। ऐसे बढ़ी रंजिशपुलिसवालों ने समझाया कि केस जमानती ही बनेगा। पुनीत ने नॉर्थ-ईस्ट जिले के गैंगस्टरों से संपर्क साधा और मदद मांगी। योगी के छोटे भाई आकाश ने सबको साध लिया। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिस नाबालिग आरोपी को इस डबल मर्डर में पकड़ा गया है, उसने पुनीत के घर के बाहर फायरिंग कर दी। इसका विडियो बनवाकर वायरल किया। नाबालिग को पकड़ा गया। पुनीत ने इस केस में योगेश और आकाश का नाम भी लिखवाया था। इस मामले में भी दोनों बच निकले थे। ऐसे में शक की सुई पुनीत की तरफ भी है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। आकाश की मां ने भी पुनीत और बंटी का नाम लिया है। नाबालिग नचा रहा पुलिस को नाचमृतक आकाश के जिस दूर के रिश्ते के नाबालिग भतीजे को पुलिस ने हत्याकांड में पकड़ा है, वो पुलिस को दो दिन से नचा रहा है। शूटर का नाम अलग-अलग बता रहा है, जिससे पुलिस की जांच की दिशा लगातार बदल रही है। लिहाजा पुलिस ने अब टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस पर काम करना शुरू कर दिया। मोबाइल फोन के डंप डेटा और शूटर के एंट्री-एग्जिट रूट के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द शूटर पकड़ा जाएगा, जिसके बाद पूरे हत्याकांड का खुलास हो सकेगा।
You may also like
एबी डिविलियर्स ने मुंबई टेस्ट में पंत के विवादास्पद रूप से आउट होने पर सवाल उठाए
IND vs NZ: गेंद लगी स्टंप्स पर लेकिन नहीं आउट हुए रविचंद्रन अश्विन, आप भी देखें वीडियो
DLF गुरुग्राम में बनाएगा लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, किया 8,000 करोड़ रुपये का निवेश
मैनपुरी में दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग, गोली लगने एक युवक की मौत
अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई देने वाला कनाडा खुद इसे तोड़ रहा : डॉ. धनंजय त्रिपाठी