Balram Word Puzzle: 'बलराम' शब्द तो हर किसी को पता ही होगा। हिंदू शास्त्रों में श्री कृष्णा के बड़े भैया का नाम भी 'बलराम' ही था। खैर, इस नाम का अर्थ मजबूत राम या मजबूत भाई भी होता है। वहीं 'बलराज' शब्द का संबंध मजबूत राजा से होता है। इन दोनों ही शब्दों के मतलब एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते है। बिल्कुल वैसे ही जैसे यह दोनों शब्द देखने में लगते है।'बलराज' के बीच एक जगह लिखें 'बलराम' को ढूंढने के लिए आपको महज 6 सेकंड का समय ही मिला है। जो बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। ऐसे में इस वर्ड पजल को हल करने के लिए हमने आपके लिए नीचे एक हिंट भी छोड़ा है। जिसकी मदद से आप चुटकियों में इस पहेली को सुलझा सकते है।..... 'बलराम' और 'बलराज' 'बलराम' और 'बलराज' शब्दों के अर्थ से तो आप वाकिफ हो ही चुके होंगे। आइए अब बात कर लेते है, इस वर्ड पजल तस्वीर की। जिसमें 1 जगह पर 'बलराम' लिखा हुआ है। इस तस्वीर में कुल 120 शब्द लिखे है, जिसमें 119 जगहों पर 'बलराज' तो सिर्फ एक जगह पर 'बलराम' लिखा हुआ है। मुकद्दर के धुरंधर तो इस पहेली को महज 6 सेकंड में ही हल कर लेंगे।..... 'बलराम' के लिए मदद… अगर आप 'बलराज' के बीच 'बलराम' शब्दों के लिए हिंट ढूंढ रहे है। तो यहां आपको मदद मिलने वाली है। इस हिंट के जरिए आप सही जवाब का पता लगा सकते है। 'बलराम' शब्दों के बीच 'बलराज' शब्द दाहिनी तरफ ऊपर की ओर लिखा है। जल्दी से तस्वीर देखिए और नीचे दिए गए सही जवाब से अपना आंसर मैच करिए।..... 'बलराज' के बीच यहां है 'बलराम'…हिंट के मुताबिक, 'बलराज' शब्दों के बीच 'बलराम' दाहिनी तरफ ऊपर की ओर ही लिखा हुआ है। नीचे दी गई तस्वीर में सही जवाब को रेड सर्कल से हाईलाइट किया गया है।.... आपको इस वर्ड पजल को हल करने में कितना समय लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।
You may also like
“उनका कॉन्फिडेंस थोड़ा हिला हुआ होगा”- पर्थ टेस्ट से पहले लाबुशेन ने खेला भारत के साथ माइंडगेम
जर्मनी ने यूक्रेन के मामले में अमेरिकी रुख़ से अलग फ़ैसला क्यों लिया, आख़िर क्या है 'डर'
प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील से पहुंचे गुयाना, कैरीकॉम शिखर सम्मेलन में रखेंगे विचार
ग्राहकों की नई फेवरेट Maruti Fronx पर बड़ा डिस्काउंट, मोटी बचत कर सकेंगे आप
रात को सोने से पहले 7 दिन खा लें गुड़, ये 5 तरह की परेशानियां हो जाएंगी दूर-.