Top News
Next Story
NewsPoint

ताजमहल या तेजो महालय... मुस्लिम पक्ष मकबरा साबित करने के लिए लड़ेगा केस, मामले में आया नया मोड़

Send Push
सुनील साकेत, आगरा: दुनिया के सात अजूबों में से एक प्रेम का प्रतीक ताजमहल। या फिर तेजो महालय। मामला कोर्ट तक खिंच गया है। ताजमहल में हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना और जलाभिषेक की मांग मामले में नया मोड़ आया है। अब मुस्लिम पक्ष इस मामले में केस लड़ना चाहता है। इसलिए मुस्लिम पक्ष की ओर से पक्षकार बनाने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। साथ ही, ताजमहल के मकबरा होने के साक्ष्य पेश किए हैं।सावन के महीने में ताजमहल में दुग्धाभिषेक,जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने की मांग की गई थी। इसके लिए योगी यूथ ब्रिगेड के अजय तोमर ने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने कोर्ट में वाद दायर किया था। मंगलवार को लघुवाद न्यायालय में यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई। जिसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से सैयद इब्राहिम हुसैन ने अपने अधिवक्ता की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। मुस्लिम पक्ष अब इस मामले में केस लड़ना चाहता है। प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष ने ताजमहल को मकबरा होने के साक्ष्य अदालत में पेश किए हैं। जिस पर वादी पक्ष की ओर से आपत्ति दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। 23 जुलाई को हुआ था वाद दायरयोगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने 23 जुलाई को कोर्ट में वाद दायर किया था। उन्होंने मांग की थी कि सावन के महीने में ताजमहल में जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक एवं हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना किए जाने की अनुमति दी जाए। जिस पर 16 अगस्त को सुनवाई हुई थी। प्रतिवादी एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद को पार्टी बनाया था। मंगलवार को वादी पक्ष अजय तोमर के अधिवक्ता ने यूनियन ऑफ इंडिया के जरिए सचिव सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार को पक्षकार बनाने के लिए संशोधन प्रार्थना पत्र दिया है। ‘मुगलों को मानते हैं पूर्वज’वादी अजय सिंह तोमर का कहना है कि दुर्भाग्य है कि मुगलों की औलादें भारत में अभी भी जिंदा हैं। यही वजह है कि वे कोर्ट में केस लड़ने आ रहे हैं। देश के मुस्लिम तय करें कि उनके पूर्वज शाहजहां, औरंगजेब, हुमायूं, अकबर, बाबर हैं या फिर महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गौतम बुद्ध, बाबा साहेब आंबेडकर और अब्दुल कलाम जैसे महापुरुष हैं। अजय सिंह तोमर ने कहा है कि जैसे अयोध्या राम मंदिर मामले को लटकाने का प्रयास किया गया था। ऐसे ही झूठे साक्ष्य पेश करके ताजमहल के मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है। मगर वे ताजमहल को तेजोमहालय की लड़ाई जीतेंगे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now