Top News
Next Story
NewsPoint

आम लोग कब सेफ होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी... रेलवे कर्मी की मौत पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

Send Push
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान रेलवे कर्मचारी की मौत को लेकर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने इस हादसे पर रेल मंत्रालय पर भी सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने रेलवे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी अडानी का नाम लेकर तंज कसा। कांग्रेस नेता ने इस हादसे को भयावह बताते हुए रेलवे की लापरवाही करार दिया। अडानी को लेकर कसा तंजराहुल ने ट्वीट में लिखा, आम लोग कब सेफ होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं। राहुल ने आगे लिखा कि ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है। बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोमृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमर कुमार (25) के रूप में की गई है। कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी। इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से कुमार की मौत हो गई। बफर के बीच फंसे हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now