खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात हो गई। एक आदिवासी ने स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर गुरुवार के दिन फेमस टूरिस्ट प्लेस जाम गेट से कूद कर सुसाइड कर लिया। वह चौकीदार और परिजनों के रोकने पर भी नहीं रुका और उनकी आंखों के सामने गेट से कूद गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। दरअसल, खरगोन जिले के गुलावद स्थित सरकारी स्कूल में मोबाइल ले जाने और सेल्फी लेने पर आपत्ति जताई गयी थी। इस पर गुरुवार को बारहवीं कक्षा के एक आदिवासी छात्र ने पर्यटक स्थल जाम गेट से कूदकर आत्महत्या कर ली। जाम गेट से कूदकर किया सुसाइडखरगोन के एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि 17 वर्षीय बारहवीं कक्षा का छात्र राज ओसारी जाम गेट से कूद गया और खाई में मिला। कूदने के दौरान उसके रिश्तेदार और जाम गेट के चौकीदार ने उसे समझाया। लेकिन, उसने उनकी बात नहीं मानी। उसे मंडलेश्वर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह मंडलेश्वर क्षेत्र के काकड़ खोदरी गांव का निवासी था। हॉस्टल में रहता था आदिवासी छात्रएसपी ने बताया कि वह मंडलेश्वर क्षेत्र के गुलावद स्थित सरकारी छात्रावास में रहता था। और वहीं के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके चाचा जितेंद्र ओसारी ने पुलिस को स्टेटमेंट में बताया कि छात्रावास अधीक्षक प्रकाश गिरवाल ने स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की शिकायत को लेकर उन्हें बुलाया था। स्कूल प्रिंसिपल केसी सांड ने बुधवार को स्कूल में सेल्फी लेने पर राज पर आपत्ति जताई थी। तब उसने प्रिंसिपल को आत्महत्या करने या स्कूल से भाग जाने की धमकी दी। चिंतित प्रिंसिपल ने हॉस्टल वार्डन से परिवार के सदस्यों को बुलाने और मामले को सुलझाने के लिए कहा। परिजनों के आने पर हॉस्टल से भागाजब उसके रिश्तेदार कृष्णा और उसका बेटा गणेश उससे मिलने स्कूल आए तो राज भाग गया। वे सभी उन्हें खोजने गए लेकिन वह नहीं मिला। बाद में राज स्कूल आया और हॉस्टल वार्डन ने तत्काल उसके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। वे फिर से रात 9:30 बजे छात्रावास पहुंचे। लेकिन राज छात्रावास की चारदीवारी फांदकर भाग गया। वह देर रात स्कूल आया और गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद छात्रावास से भाग गया। प्रिंसिपल ने कर्मचारियों से उसे पकड़ने के लिए कहा। वे उसके पीछे भागे लेकिन उसे बचा नहीं पाए। एसपी ने बताया कि मौके से उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने अब तक की जांच के आधार पर उन्होंने संभावना जताई है कि मोबाइल से जुड़ी घटना के कारण परिजनों के डांटने के डर से उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने अन्य किसी संभावनाओं से इंकार ना करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
You may also like
एक्स-रे करते समय महिला के प्राइवेट पार्ट. सरकारी अस्पताल के पूर्व कर्मचारी को .. ….
IAS इंटरव्यू का सवाल: पानी में गीली नहीं होती कौन सी चीज? क्या आपको पता है जवाब
जालिम माशूका : आशिक को बुलाया मिलने, कपड़े उतारते ही प्रेमिका ने निकाला चाकू, प्राइवेट पार्ट काटकर किया अलग, तड़पता रहा प्रेमी.. ..
Khargone News: स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर आदिवासी युवक का खौफनाक कदम, जाम गेट पर चढ़कर किया ऐसा की निकली चीख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौपेंगे सत्ता