Top News
Next Story
NewsPoint

Shan Masood Century: कप्तानी की हो रही थी आलोचना, टीम में जगह पर थे सवाल... शान मसूद ने बल्ले से दिया सभी को जवाब

Send Push
मुल्तान: पाकिस्तान ने शान मसूद को पिछले साल के अंत में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को 3-0 से सीरीज में हार मिली। फिर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान घर में सीरीज 2-0 से हार गया। 5 मैचों की 10 पारियों में शान मसूद बल्ले से भी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत इस दौरान 28 का था। इसकी वजह से उन्हें कप्तानी से हटाने के साथ ही ड्रॉप करने की मांग हो रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ शान मसूद की सेंचुरीपाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। 3 मैचों की सीरीज का यह मुकाबला मुल्तान में हो रहा है। पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने शतक ठोक दिया है। 102 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से मसूद ने अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 5वां शतक है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 2020 में ठोका था। शोएब बशीर को मौका नहीं दियापाकिस्तान मूल के इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर ने भारत दौरे पर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। लेकिन शान मसूद ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। बशीर के खिलाफ उन्होंने शतक तक पहुंचने में 23 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसमें 4 चौकों के साथ ही तीन ट्रिपल रन भी शामिल थे। जैक लीच के खिलाफ एक छक्का और एक चौका लगाकर 17 गेंद पर 14 रन बनाए। पेसर गस एटकिंसन के खिलाफ भी 26 गेंद पर 28 रन जड़ चुके हैं। 8 रन पर गिरा था पहला विकेटपाकिस्तान की इस मैच में शुरुआत खराब थी। सिर्फ 8 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया। सईम आयूब 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक क्रीज पर टिक गए। 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 189 रन है। पाकिस्तान के बल्लेबाज करीब 5 की रनरेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now