Top News
Next Story
NewsPoint

अनारकली ठगने चली, नकली निकली महिला थानेदार, नौकरी का झांसा देकर 70000 ठगे, चालाक स्त्री ऐसे हुई गिरफ्तार

Send Push
सीधी: जिले में एक महिला ने खुद को पुलिस अफसर बताकर एक गरीब महिला से 70 हजार रुपये ठग लिए। ठग महिला ने पीड़िता को थाने में सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से पुलिस की वर्दी और दूसरी चीजें बरामद की हैं।मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र का है। यहां के गांव तेंदुआ में रहने वाली शांति नाम की एक महिला को नौकरी की सख्त जरूरत थी। 8 जुलाई को शहर के गांधी चौक में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई जिसने खुद को अनारकली उर्फ रेखा साकेत बताया। बातों ही बातों में अनारकली ने शांति से पूछा कि क्या वो झाड़ू-पोछा का काम कर सकती है। शांति ने हां में जवाब दिया तो अनारकली ने उसे जमोड़ी थाने में सफाई कर्मचारी की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। किराए के मकान में कांडअनारकली ने शांति को अपने साथ शहर में स्थित अपने किराये के मकान में ले गई। वहां उसने शांति को बताया कि वो जमोड़ी थाने में थानेदार है और एक सफाई कर्मचारी महिला के रिटायर होने वाली है। उसकी जगह वो शांति को नौकरी दिलवा देगी। अनारकली ने शांति से 70000 रुपये मांगे और कहा कि अगर वो ये पैसे दे देती है तो उसकी नौकरी पक्की हो जाएगी। सरकारी नौकरी के लालच में आकर शांति ने अनारकली को रुपये दे दिए। महिला पर ऐसे हुआ शकएक-दो महीने बीत जाने के बाद भी जब शांति को नौकरी नहीं मिली तो उसे शक हुआ। वो अनारकली के किराये के मकान में गई तो उसने देखा कि अनारकली पुलिस की वर्दी पहने हुए है। इसे देखकर शांति का शक और भी बढ़ गया। उसने अनारकली से वर्दी पर लगे नेम प्लेट के बारे में पूछा जिस पर जामिना अंसारी नाम लिखा हुआ था। इस पर अनारकली ने कहा कि थाने में उसका यही नाम चलता है। कमरे से वर्दी और दूसरी चीजें मिलीशांति को अपनी ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनारकली उर्फ रेखा साकेत उर्फ जामिना अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी और दूसरी चीजें भी बरामद की गईं। पुलिस का कहनाकोतवाली पुलिस ने बताया कि तेंदुआ निवासी महिला शांति साकेत की शिकायत पर दविश देते हुए नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली महिला रेखा साकेत उर्फ अनारकली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री भी मिली है। महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now