Top News
Next Story
NewsPoint

झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, लखनऊ में बड़ा ऐक्शन, 80 अस्पतालों को भेजा नोटिस

Send Push
झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में जिला अस्पताल में हृदय विदारक घटना के बाद ऐक्शन का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में अस्पतालों पर फायर विभाग ने बड़ा ऐक्शन लिया है। राजधानी के 80 अस्पतालों को फायर विभाग ने नोटिस जारी किया है। बताया गया कि इन अस्पतालों में गाइडलाइन्स के मुताबिक इंतजाम नहीं थे। झांसी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद यह ऐक्शन लिया गया है।इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्वास्थ्य महकम सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी अपने जिले के अस्पतालों के निरीक्षण में लगे हैं और अस्पताल में आग से बचने के उपायों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। फिरोजाबाद में अग्निशमन केंद्र की ओर से नगर इलाके में संचालित बाल चिकित्सालय, चाइल्ड केयर सेंटर्स पर अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। शनिवार को CFO ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल का दौरा किया।बता दें कि झांसी के जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद 10 बच्चों की मौत हो गई। हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने शोक व्यक्ति किया। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के अलावा आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now