Top News
Next Story
NewsPoint

देबीना बनर्जी के शो पर फेमस न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया- 'बच्चों की हाइट बढ़ाने का फ्री का नुस्खा'

Send Push
अक्‍सर देखा जाता है कि मां-बाप को अपने बच्‍चों की हाइट को लेकर बहुत चिंता रहती है। इसके लिए वो तरह-तरह के नुस्‍खे और उपाय करते हैं कि कैसे भी बस उनके बच्‍चे की हाइट बढ़ जाए। कद बढ़ाने को लेकर लटकने की सलाह बहुत दी जाती है। आपने भी अपने बचपन या जवानी में जरूर सुना होगा कि लटकने से हाइट बढ़ती है।

हाल ही में देबीना बनर्जी के पोडकास्‍ट शो पर पहुंची न्‍यूट्रिशनिस्ट समुन अग्रवाल से एक्‍ट्रेस ने बच्‍चों की हाइट बढ़ने पर ही बात की। उन्‍होंने कहा कि पोषण का कद बढ़ाने में अहम रोल होता है लेकिन कहते हैं कि लटकने से भी हाइट बढ़ती है, क्‍या ये सच है?

फोटो साभार: debinabon instagran&freepik
देखें वीडियो​

क्‍या है न्‍यूट्रिशनिस्ट का जवाब? image

सुमन अग्रवाल ने कहा कि हाइट बढ़ाने में पोषण का बहुत महत्‍व होता है और लटकने से भी असर पड़ता है लेकिन मेरे मुताबिक हाइट बढ़ाने में जो एक्‍सरसाइज सबसे ज्‍यादा फायदा करती है, वो है स्विमिंग। लेकिन इसके लिए भी आपको एक बात का ध्‍यान रखना होगा। आगे जानिए कि समुन ने बच्‍चों की हाइट बढ़ाने के लिए किस बात का ध्‍यान रखने के लिए कहा है।सभी फोटो साभार: pexels


इस पर देना होगा ध्‍यान image

बच्‍चों की हाइट बढ़ाने को लेकर समुन अग्रवाल ने कहा कि अगर बच्‍चा अच्‍छे से एक्‍सरसाइज कर रहा है लेकिन पौष्टिक आहार नहीं ले रहा है और उसके खाने में कैल्शियम भरपूर मात्रा में नहीं है, तो फिर उसकी हाइट कैसे बढ़ेगी। बच्‍चों के कद को बढ़ाने के लिए उनके खाने में कैल्शियम का होना बहुत आवश्‍यक है।


विटामिन डी3 का लेवल image

इसके साथ ही समुन अग्रवाल ने यह भी बताया कि कई माएं बच्‍चों का विटामिन डी3 लेवल चेक ही नहीं करती हैं। अगर बच्‍चे में विटामिन डी3 कम होगा, तो फिर उसकी हाइट कैसे बढ़ेगी। डी 3 को अवशोषित करने के लिए विटामिन डी3 जरूरी होता है इसलिए आप बच्‍चे को कैल्शियम और डी3 से युक्‍त चीजें खिलाएं।


बॉडी से निकल जाएगा कैल्शियम image

इस पर देबीना ने कहा ने कहा कि अगर आप सिर्फ कैल्शियम रिच फूड्स खाते हैं और आपके आहार में विटामिन डी3 नहीं है, तो आपके शरीर से कैल्शियम यूं ही निकल जाएगा और आपको उसका फायदा नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अपने बच्‍चे की डाइट में कैल्शियम और डी3 दोनों रखें।


कोई फायदा नहीं होगा image

देबीना ने कहा कि अगर आप सिर्फ एक्‍सरसाइज करते हैं और अपने शरीर को ताकत एवं एनर्जी देने के लिए सही डाइट नहीं लेते हैं, तो कोई फायदा नहीं होगा। इसके अलावा बच्‍चे की डेवलपमेंट के लिए पर्याप्‍त नींद लेना भी जरूरी है। तो आप आज से ही अपने बच्‍चे की डाइट में कैल्शियम और डी3 को शामिल करना शुरू कर दें।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now