Top News
Next Story
NewsPoint

महाकुंभ के लिए लखनऊ से हर 10 मिनट में चलेगी नारंगी बस, तीर्थयात्रियों को नहीं होगी परेशानी

Send Push
सुशील कुमार, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला के लिए परिवहन निगम ने भी तैयारियां तेज कर दी है। लखनऊ रीजन से हर 10 मिनट में प्रयागराज के लिए बस चलाने की योजना है। इसके लिए 1000 से ज्यादा अतिरिक्त बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जा सकता है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए इन बसों का रंग नारंगी होगा। इससे इसकी पहचान में आसानी हो जाएगी।ऑरेंज बसों पर 'महाकुंभ 2025' का लोगो लगाया जाएगा। ऑरेंज बस सर्विस को लेकर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। योजना अंतिम चरण में है। लखनऊ के विभिन्न बस स्टॉप से इन बसों का परिचालन होगा। बाहर से आने वाले तीर्थयात्री इस बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। सिटी बसों का भी किया जाएगा संचालनलखनऊ से कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, कमता बस स्टेशन से बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा पूरे प्रदेश से महाकुंभ तक पहुंचने के लिए 7,000 बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 550 सिटी बसों का भी संचालन किया जाएगा, जिसमें 200 बसों का संचालन नगरीय परिवहन द्वारा जबकि शेष 350 बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। बनेंगे अस्थायी बस अड्डेपरिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में अस्थाई बस अड्डे भी बनाए जाएंगे। हालांकि ये बस अड्डे मेला क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर होंगे। वहां से सिटी ट्रांसपोर्ट से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मेला क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा। मेला अवधि में 24 घंटे चलने वाले एक सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जाएगी। निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि निगम की तैयारियां चल रही हैं और सभी योजनाओं को समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now