Top News
Next Story
NewsPoint

बिहार: आरजेडी नेता के बेटे के अस्पताल में 'कांड', 14 साल की लड़की ने डॉक्टर और कंपाउंडर की खोल दी बंद कमरे वाली पोल

Send Push
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक 14 साल की बच्ची के साथ इलाज के बहाने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने छेड़छाड़ और मारपीट की। घटना के बाद बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए वहां से भागकर अपनी इज्जत बचाई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामला गुरुवार रात लगभग 9 बजे का है। बच्ची की तबियत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सिनेमा हॉल रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर और कंपाउंडर छेड़खानी का आरोपबच्ची की मां का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद डॉ सन्नी और कंपाउंडर पंकज ने बच्ची को इलाज के बहाने तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ले गए और उसके साथ अश्लील हरकतें की। बच्ची के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना के बाद किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागी बच्ची ने अपनी मां और चचेरे भाई को आपबीती बताई। जिसके बाद तीनों ने थाने पहुंचकर डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मां और भाई के साथ अस्पताल गई थी पीड़िताबच्ची की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि 14 वर्षीय बेटी ने गुरुवार को भाई से मोबाइल को लेकर झगड़ा किया था। गुस्से में उसने कीटनाशक खा लिया। वह अपने भतीजा के साथ पुत्री को लेकर हॉस्पिटल पहुंची थी। डॉ सन्नी और कंपाउंडर पंकज कुमार किशोरी को लेकर तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ले कर चले गए। मां और भतीजा को बाहर बैठा दिया। इसी बीच पुत्री चिल्लाने लगी और बाहर भागी। पीछे से डॉ सन्नी निकले। परिजन भी पीछे से नीचे भागे। डॉक्टर ने कंपाउंडर को उन्हें पकड़ने के लिए कहा। लेकिन, तीनों किसी तरह भागकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपित कंपाउंड गिरफ्तार, डॉक्टर फरारवहीं, इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कंपाउंडर पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी डॉक्टर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 26 सितंबर को एक लड़की डॉक्टर सन्नी के यहां इलाज करवाने गई थी। इसी दौरान डॉक्टर और कंपाउंडर द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई। सरैया थाना में पीड़िता के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रथम दृश्य मामला सत्य प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांचपुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता चिल्लाते हुए भागते नजर आ रही है। कंपाउंडर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद उनके डिग्री की भी जांच की जाएगी। आगे का अनुसंधान जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर सन्नी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक बड़े नेता का बेटा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now