शिवपुरी: जब ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो एचसीएम साहब सोफे पर आराम फरमा रहे थे। इतना ही नहीं ग्रामीणों के कहने के बावजूद वे सोफे से नहीं उठे और उन्होंने ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी भी दे डाली। फिर क्या था नाराज ग्रामीण थाने पर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।दरअसल, पूरा मामला जिले के दिनारा थाने का है। बताया जा रहा है कि 15-16 नवम्बर की रात को अलगी गांव में कुछ अज्ञात चोर एक मंदिर में घुस गए। वहां पर स्थित माता के मंदिर से सोने, चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन, नकदी चोरी कर ले गए। यहां तक की माता के शरीर पर जो कपड़े थे, उसको भी नहीं छोड़ा। ग्रामीण इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दूसरे फिर थाने पहुंचे ग्रामीणमामला दर्ज होने के बाद ग्रामीणों को गांव के ही कुछ लोगों पर शक था, जिसके चलते गांव वालों ने संत समाज और गांव के लोगों की पंचायत बुलाई। पंचायत में जिसके ऊपर चोरी का शक था उन सबने हाथ में गंगाजल उठाकर कसमें खाईं। सभी ने मिलकर कुछ अन्य लोगों पर चोरी की शंका जताई और फिर अगले दिन थाने पर नामजद FIR दर्ज कराने पहुंचे। एचसीएम सोफे से भी नहीं उठेसरपंच पुष्पेंद्र यादव का कहना है कि जब गांव वाले थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो एचसीएम सोफे पर लेटे हुए थे। उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वह सोफे से उठने के लिए तैयार नहीं हुए। उल्टा गांव वालों से अभद्रता करने लगे। यहां तक धमकी दे दी कि तुम जबरन का बवंडर करने यहां आ गए हो। मैं चंबल का शेर हूं, ज्यादा परेशान करोगे तो गोली मार दूंगा। इस बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने एचसीएम के निलंबन की मांग करने लगे। एचसीएम ने दी सफाईबता दें कि ग्रामीणों के आरोप पर एचसीएम रवि मांझी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके पैर में तकलीफ थी। पैर में दर्द होने के कारण वह सोफे पर लेटे हुए थे। तभी ग्रामीण वहां पहुंच गए और उनसे बहस हो गई। वहीं दूसरी ओर दिनारा थाने में एसआई विनोद भार्गव का कहना है कि मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है। मैंने एचसीएम के आचरण के बारे में भी अधिकारियों को बता दिया है।
You may also like
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में डीजीपी आलोक राज ने बिहार पुलिस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया
महालेखा परीक्षक कार्यालयों में दो कार्यशालाओं का आयोजन
बेहतर विद्युत खरीद प्रबंधन से उपभोक्ताओं के टैरिफ में आई कमी: प्रबंध निदेशक
तृणमूल में बढ़ते अंतर्कलह पर सुकांत का तंज, कल्याण ने अभिषेक समर्थक को घेरा
अभिषेक बनर्जी की बेटी को धमकी मामले में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुई सात आईपीएस अफसरों की सूची