Bihar Anganwadi Recruitment 2024: बिहार आंगनवाड़ी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्ती आ गई है। पटना जिला के लिए आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बिहार आंगनवाड़ी बहाली के लिए 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें योग्य अभ्यर्थी 28 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://patna.nic.in पर अप्लाई करना होगा। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। Anganwadi Bihar Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स समाहरणालय, पटना जिला प्रोग्राम के तहत समेकित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी बाल विकास सेवाएं के अंतर्गत पटना जिला के बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। रिक्तियां देखें Patna Anganwadi Eligibility: योग्यता पटना आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटर यानी 12वीं पास अथवा समकक्ष उत्तीर्णता होनी चाहिए। दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता समान रहने पर अधिक मेधा अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार जिस जगह से आवेदन कर रहे हैं, उस वार्ड का निवासी होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Bihar Anganwadi Recruitment 2024 Official Notification Download PDF बिहार आंगनवाड़ी बहाली 2024 के लिए आयुसीमा बिहार आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना रिक्ति के प्रकाशन की तिथि के मुताबिक की जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति के बाद अभ्यर्थी अधिकतम 65 वर्ष तक कार्य कर सकेंगी। जिसके बाद वह स्वंय ही सेवा मुक्त हो जाएंगी।विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत चुनाव/नगर निकाय चुनाव के लिए निर्धारित वार्ड की आरक्षित कोटि के अंतर्गत जो महिला अभ्यर्थी आती हो वही आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका चयन के लिए योग्य होंगी। सेविका पद पर प्रोन्नति के लिए सहायिका को कम से कम पांच वर्षों का सहायिका पद पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इस पूरी भर्ती की चयन प्रक्रिया सेविका/सहायिका चयन मार्गदर्शिता-2022 में निहित प्रावधान के आलोक में संपन्न की जाएगी।बिहार के अलावा यूपी के भी कई जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती निकली। इसमें कुछ जिलों की लास्ट डेट निकल गई है, तो कई जिलों में अभी भी UP आंगनवाड़ी फॉर्म ऑनलाइन 2024 भरे जा रहे है। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
You may also like
बिहार का राजगीर खेल परिसर क्या खिलाड़ियों के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगा
PM Modi ने राजस्थान को दी ये बड़ी सौगात, अब प्रदेश के आमजन को कम कीमत पर मिल सकेंगी दवाइयां
Mahindra XUV400 बनी सेफ्टी में 5-स्टार SUV, बच्चों और वयस्कों के लिए पूरे सितारे
'केदारनाथ' की सारा अली खान के लिए सबसे जरूरी है 'सूर्य देवता का दर्शन'
अक्टूबर से दिसंबर तक नहीं होंगी शादियां! सरकार ने विवाह समारोहों पर रोक लगा दी