मनीष कुमार सिंह, उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव के रामलीला मैदान में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की सात दिवसीय कथा गुरुवार से शुरू हो गई है । यह कथा रामलीला मैदान में 7 नवम्बर से शुरू होकर 13 नवम्बर तक चलेगी। कथा शुरू होने से पहले देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन यात्रा निकाली, इस अवसर देवकीनंदन ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए सनातन बोर्ड बनाने की मांग की इसके अलावा उन्होंने 16 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की लोगों से अपील की कहा कि भारी संख्या में सनातन बोर्ड के सनातनी दिल्ली पहुंचेंगे। सनातन बोर्ड की स्थापना की की मांगदेवकीनंदन ठाकुर ने कहा की अगर देश में वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड भी रहेगा, सनातन बोर्ड के जरिए धर्म की रक्षा होगी कहा कि सनातन बोर्ड बनाने की मांग के लिए आगामी 16 नवंबर को देश के सनातनी दिल्ली पहुंचेंगे इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है। गजवा हिंद नहीं बल्कि अब भगवा हिंद की बात होगीदेवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि अब गजवा हिंद नहीं बल्कि भगवा हिंद की बात होगी क्योंकि यह देश शुरू से भगवा ही रहा है और भारत की पहचान भगवा ही थी क्योंकि राम भगवा थे कृष्ण भगवा रहे हैं ऋषि मुनि भी भगवा रहे है इसलिए अब गजवा हिंद नहीं बल्कि भगवा हिंद की ही बात होगी। देवकीनंदन ने निकाली सनातन यात्रा उन्नाव शहर के रामलीला मैदान में गुरुवार से कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा शुरू हुई कथा शुरू होने से पहले देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा था। इस अवसर पर नगर विधायक पंकज गुप्ता समेत तमाम कथा प्रेमी मौजूद रहे। बता दें कि अयोध्या में रामलला के स्थापना के बाद पहली कथा आयोजित हो रही है।
You may also like
एमवीए सत्ता में आई तो महायुति के नेताओं की लूट की होगी जांच : प्रियंका चतुर्वेदी
कांग्रेस का वो हाल होगा, जो आर्टिकल 370 और 35ए का हुआ... छठ पर विपक्ष पर ऐसे बरसे योगी आदित्यनाथ
ऋतिक रोशन के बेटों को देख चौंके लोग, हाइट और लुक्स पर बोले- ये तो खानदानी हैंडसम हैं, फिल्मों में कब आ रहे
Bihar: जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के प्रचार गाड़ी पर हमला, चालक से मारपीट, एनडीए का पोस्टर फाड़ा
सिद्धू मूसेवाला के भाई को गुलाबी पगड़ी में देख निहाल हुए सभी, जींस- शर्ट पहने नन्हा शुभदीप लगा सिंगर की कॉपी