Top News
Next Story
NewsPoint

भारत में मौजूद 32 इंच के टॉप 10 स्मार्ट टीवी के बेस्ट ऑप्शन

Send Push
घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने वाले हैं तो MI, एलजी, सैमसंग और सोनी जैसे टॉप ब्रांड्स के मॉडल सही रहेंगे। खासतौर पर 32 इंच के स्मार्ट टीवी मध्यम आकार के कमरों के लिए परफेक्ट रहते हैं। आप भी इस साइज के टीवी खरीदने के लिए नीचे दी गई लिस्ट देख सकते हैं। इसमें टॉप ब्रांड वाले 32 इंच के टीवी दिए गए हैं। जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी और शानदार साउंड क्वालिटी एक्सपीरियंस की गारंटी इन टीवी में मिल जाती है।यह लिस्ट स्मार्ट टीवी खरीदने के फैसले को आसान बना देगी। इन टीवी का डिजाइन स्टाइलिश है इसलिए यह ड्राइंग रूम का लुक बिल्कुल नहीं बिगाड़ेंगे। कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन भी इन टीवी में दिए गए हैं। इन टीवी के अनोखे फीचर्स भी आपका दिल जरूर जीत लेंगे। यह बजट फ्रेंडली टीवी आपको जरूर पसंद आएंगे, इनके बारे में जान लीजिए। 32 inch Smart TV की लिस्ट: MI 80 cm (32 inches) A Series HD Ready Smart Google LED TV imageबेस्ट सेलिंग 32 इंच टीवी में से एक MI स्मार्ट टीवी एचडी रेडी 1366 x 768 रेजोल्यूशन के साथ बढ़िया व्यूइंग क्वालिटी देता है। 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन्स यह टीवी ऑफर करता है। डुअल-बैंड वाई-फाई, 2 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक भी इसमें मिलते हैं। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए 20 वॉट आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएम-एचडी सपोर्ट, इसमें दिया जाता है। क्रोमकास्ट, 1.5 GB RAM और 8 GB स्टोरेज से यह टीवी लैस है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और Zee5 जैसी ऐप्स का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 720 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: 2 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm जैक, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, एचडी रेडी, एचडीआर 10, 20 वॉट साउंड आउटपुट
  • वारंटी: 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 1 साल की पैनल पर वारंटी
LG 32-inch HD Ready Smart LED TV image16 वॉट आउटपुट, 2.0 चैनल स्पीकर और वर्चुअल सराउंड 5.1 अप-मिक्सिंग, AI साउंड के साथ-साथ ब्लूटूथ सराउंड रेडी कैपेबिलिटी इस स्मार्ट टीवी को खास बना देते हैं। एलजी का यह 32 इंच स्मार्ट टीवी वेब ओएस, एआई थिंकक्यू, एप्पल एयरप्ले 2 और होमकिट के साथ कंपेटिबल है। गूगल होम और अमेजन ईको का इंटीग्रेशन भी इसमें मिलता है। गेम ऑप्टिमाइजर और α5 AI प्रोसेसर जनरेशन 5 के साथ इस टीवी में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। बेजल लैस डिजाइन वाले इस टीवी में एचडी रेडी एलईडी टेक्नोलॉजी दी गई है। एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ इसमें 1.5 GB RAM और 8 GB की स्टोरेज दी गई है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 768 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: बिल्ट-इन वाई-फाई, 3 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 16 वॉट साउंड आउटपुट, eARC, जनरेशन 5 एआई प्रोसेसर, गूगल होम और अमेजन ईको
  • वारंटी: 1 साल की वारंटी
Samsung 32-inch HD Ready Smart LED TV image32 इंच का यह सैमसंग स्मार्ट टीवी कई फंक्शन्स ऑफर करता है। इस टीवी को पीसी में कन्वर्ट किया जा सकता है। स्क्रीन शेयरिंग, बिल्ट-इन म्यूजिक सिस्टम और कंटेंट गाइड जैसे फीचर्स भी इस टीवी में दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट और 1 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। कनेक्ट शेयर मूवी के साथ इसमें एक्सटर्नल डिवाइस से अपनी फेवरेट मूवी-सीरीज का मजा लिया जा सकता है। दमदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 20 वॉट आउटपुट और डॉल्बी डिजिटल प्लस सपोर्ट दिया गया है। इसका एलईडी पैनल मेगा कंट्रास्ट और प्यूरकलर टेक्नोलॉजी से लैस है। 32 इंच का सैमसंग स्मार्ट टीवी होम एंटरटेनमेंट में एक नया इनोवेशन है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 768 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: 2 एचडीएमआई पोर्ट, म्यूजिक सिस्टम, कंटेंट गाइड, मेगा कॉन्ट्रास्ट, प्योर कलर
  • वारंटी: 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 1 साल की पैनल पर वारंटी
VW 32-inch Playwall Frameless Series Android Smart LED TV imageबढ़िया व्यूइंग एंगल के लिए वीडब्ल्यू 32 इंच प्लेवॉल फ्रेमलेस सीरीज एंड्रॉइड स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदा जाना चाहिए। 24 वॉट आउटपुट और इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर्स के साथ इस टीवी में थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी मिल जाती है। यह IPE टेक्नोलॉजी, PC कनेक्टिविटी, प्लेवॉल, क्वाड-कोर प्रोसेसर और स्क्रीन मिररिंग जैसे फीचर्स भी ऑफर करता है। इसमें ट्रू कलर और फ्रेमलेस डिजाइन भी दी गई हैं।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 720 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: ट्रू डिस्प्ले, एंड्रॉइड ओएस, एचडीआर-10, वाइड कलर गैमट, 24 वॉट साउंड आउटपुट
  • वारंटी: 1 साल की वारंटी
VW 32-inch Linux Series Frameless HD Ready Smart LED TV imageकई पावर पैक्ड फीचर्स वाला वीडब्ल्यू 32 इंच लिनक्स सीरीज फ्रेमलेस एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी आपको पसंद आएगा। इस टीवी में वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ कई एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इनकी मदद से गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स और ब्लू-रे प्लेयर आदि को कनेक्ट करना आसान हो जाता है। इसमें 20 वॉट आउटपुट के साथ कमाल की साउंड क्वालिटी मिलती है। यह क्वाड-कोर प्रोसेसर और लिनक्स ओएस पर काम करता है। इस टीवी के डिस्प्ले में IPE टेक्नोलॉजी, इको विजन, सिनेमा मोड और सिनेमा जूम जैसे फीचर्स हैं। इसमें 16.7 मिलियन कलर्स के साथ कमाल की वीडियो क्वालिटी मिलती है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 720 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: 2 एचडीएमआई और 2यूएसबी पोर्ट, आईपीई तकनीक, सिनेमा जूम
  • वारंटी: 1 साल की वारंटी
Redmi 32-inch F Series HD Ready Smart LED Fire TV imageरेरेडमी 32 इंच एफ सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी फायर टीवी प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे ऐप्स का एक्सेस देता है। डुअल बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी भी इस टीवी में मिल जाती है। 2 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, ईथरनेट और एक 3.5mm ईयरफोन जैक भी इस टीवी के कनेक्टिविटी ऑप्शन में से एक है। नेविगेशन के लिए एलेक्सा पर भी यह टीवी काम करता है। इस टीवी पर 1 साल की कॉम्प्रेहेंसिव वारंटी मिलती है तो इसके पैनल पर भी 1 साल की वारंटी ऑफर की जाती है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 720 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: 2 एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm इयरफोन जैक, 20 वॉट साउंड आउटपुट, विविड पिक्चर इंजन
  • वारंटी: 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 1 साल की पैनल पर वारंटी
Panasonic 32-inch HD Ready Smart LED Google TV imageपैनासोनिक 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी कमाल के फीचर्स ऑफर करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ और बिल्ट-इन वाई-फाई ऑफर किया जाता है। इस तिव में 20 वॉट आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल सपोर्ट और ऑडियो बूस्टर+ टेक्नोलॉजी भी है। इसमें स्क्रीन मिररिंग है जिससे फोन से टीवी पर वीडियो को शेयर किया जा सकेगा। यह टॉप रेटेड 32 इंच टीवी 2K HDR रिजोल्यूशन, माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी और विविड पिक्चर इंजन के साथ आता है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 768 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: 2 एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, 20 वॉट साउंड आउटपुट, ऑडियो बूस्टर+, स्क्रीन मिररिंग
  • वारंटी: 1 साल की वारंटी
Sony BRAVIA 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Google TV imageसोनी ब्राविया 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देता है। 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट इस टीवी की कनेक्टिविटी को बेहतर करते हैं। इसकी 20 वॉट आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और क्लियर फेज टेक्नोलॉजी क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो ऑफर करते हैं। यह वॉचलिस्ट और वॉयस सर्च के साथ क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। इसका डिस्प्ले एक्स रियलिटी प्रो, एचडीआर, लाइव कलर और मोशन फ्लो एक्सआर 100 टेक्नोलॉजी से लैस है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 768 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट, 20 वॉट साउंड आउटपुट, X रियलिटी प्रो डिस्प्ले, HDR, लाइव कलर
  • वारंटी: 1 साल की वारंटी
Kodak 9XPRO Series 720p TV image1366 x 768 रेजोल्यूशन और 60 hertz रिफ्रेश रेट के साथ यह टीवी बढ़िया व्यूइंग एंगल ऑफर करता है। 2 यूएसबी, 3 एचडीएमआई पोर्टज, ब्लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल और ईथरनेट की कनेक्टिविटी भी इस टीवी में मिलती है। इस टीवी में 30 वॉट की साउंड आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस-एचडी साउंड भी दी जाती है। इसकी खासियतों में एंड्राइड 11 ओएस, बिल्ट-इन वाई-फाई, स्क्रीन मिररिंग, और गूगल असिस्टेंट ऑपरेशन शामिल है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: एलईडी
  • रेजोल्यूशन: 720 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट, 30 वॉट साउंड आउटपुट
  • वारंटी: 1 साल की मैन्यूफैक्चरर स्टैंडर्ड वारंटी
Acer 32-inch V Series HD Ready Smart QLED Google TV imageएसर 32 इंच वी सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट क्यूएलईडी गूगल टीवी में ईजी नेविगेशन दिया गया है। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट भी इस टीवी में मिल जाएगा। कई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी इसमें मिलते हैं जैसे डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट। इसके साथ एक्सटर्नल डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। 30 वॉट आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो के लिए हाई-फिडेलिटी स्पीकर भी इसमें हैं। इस टीवी में 5 अलग-अलग मोड दिए गए हैं जो कमाल की साउंड क्वालिटी देते हैं। क्यूएलईडी डिस्प्ले एचडीआर 10 और 16.7 मिलियन कलर्स जैसे फीचर्स से लैस है।
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: क्यूएलईडी
  • रेजोल्यूशन: 720 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट: 60 हर्ट्ज
  • व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री
  • स्पेशल फीचर्स: डुअल बैंड वाई-फाई, 30 वॉट साउंड आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो के साथ हाई फिडेलिटी स्पीकर, त्वरित एक्सेस के लिए हॉटकीज, इंटेलिजेंट फ्रेम स्टेबिलाइजेशन इंजन, डायनेमिक सिग्नल कैलिब्रेशन
  • वारंटी: 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- 2024 के बेस्ट 32 इंंच स्मार्ट टीवी
  • भारत में सबसे अच्छे 32 इंच टीवी कौन से हैं?भारत में ऑनलाइन कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं जिनमें MI 32 इंच ए सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट गूगल टीवी, एलजी 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी, सैमसंग 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलडी टीवी, वीडब्ल्यू 32 इंच प्लेवॉल फ्रेमलेस सीरीज एंड्रॉइड स्माईट एलईडी टीवी, रेडमी 32 इंच एफ सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी फायर टीवी जैसे कई ऑप्शन्स हैं।
  • क्या 32 इंच के टीवी छोटे कमरे या बेडरूम के लिए सही हैं?हां, 32 इंच के टीवी अपने कॉम्पैक्ट साइज के चलते छोटे कमरे, बेडरूम और डॉरमेट्री के लिए बेस्ट रहेंगे।
  • क्या 32 इंच के टीवी को कंप्यूटर मॉनिटर के तौर पर इश्तेमाल किया जा सकता है?हां, कई 32 इंच के टीवी में एचडीएमआई पोर्ट होते हैं और इन्हें आसानी से कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • 32 इंच के टीवी देखने की सही दूरी क्या है?32 इंच के टीवी को देखने के लिए लगभग 1.2 से 2 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
  • 32 इंच का स्मार्ट टीवी क्यों चुनें?32 इंच का स्मार्ट टीवी छोटे कमरों जैसे बेडरूम, किचन, हॉस्टल आदि के लिए एक सही ऑप्शन रहेगा।
  • Explore more on Newspoint
    Loving Newspoint? Download the app now