आरा: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अक्षरा ने दानापुर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक रंगदारी मांगने का कोई सबूत नहीं मिला है। 11 नवंबर को दी थी धमकीदरअसल, अक्षरा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें 11 नवंबर की रात करीब 12:20 और 12:21 बजे दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया था। फोन करने वाले ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने अक्षरा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जिस नंबर से फोन आया था, वह भोजपुर जिले के कतरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। पुलिस ने उसे शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। बरमेश्वर मुखिया का पोता है कुंदनदानापुर-1 के एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुंदन कुमार सिंह ने ही अक्षरा सिंह को फोन किया था, यह तो पुष्टि हो गई है। लेकिन, अभी तक रंगदारी मांगने का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस कुंदन से आगे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार सिंह बरमेश्वर मुखिया का पोता है। उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। भोजपुरी फिल्मों की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं अक्षरा सिंहबता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सत्यमेव जयते' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। अक्षरा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी गायकी के लिए भी मशहूर हैं।
You may also like
UAE's National Day Celebrations to Be Known as 'Eid Al Etihad'
Brain Teaser Images: 'संगीत' के बीच कहां लिखा है 'संगीता', सुर के प्रेमी है तो 5 सेकंड में ढूंढ निकालिए जवाब
Haryana: तांत्रिक ने पहले पति को किया बाथरूम में बंद, इसके बाद पत्नी के साथ कर डाला कांड, बाद में...
टोंक : एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस हिरासत में
Investing in equities will yield higher returns in the long run: मॉर्गन स्टेनली रिपोर्ट- 10 साल में भारतीय घरेलू संपत्ति ₹717 लाख करोड़ बढ़ी