Top News
Next Story
NewsPoint

IND vs BAN: स्टेडियम में नहीं हुई थी बांग्लादेशी फैन की पिटाई, इस वजह से ले जाया गया था अस्पताल

Send Push
कानपुर: भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब टाइगर जैसे गेटअप बनाए एक बांग्लादेशी फैन को पीटने का आरोप लगा। दर्द से कराहते फैन को तुरंत अस्पताल भेजा गया। कानपुर पुलिस के एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मारपीट होने की कोई बात सामने नहीं आई है। विदेशी नागरिक की सहायता के लिए एक लाइजन ऑफिसर को लगाया गया है। उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ था। वहीं सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक मेडिकल वीजा पर टीबी के इलाज के लिए भारत आया था और उनकी चोट पुरानी है। बांग्लादेश के खुलना के रूबिया अपनी टीम का हौसला बढ़ाने कानपुर आए थे। टाइगर की तरह खुद को पेंट कराकर रूबिया सी-बालकनी में बांग्लादेश का झंडा लहरा रहे थे। इस दौरान वह सी-बालकनी के उस एरिया में चले गए, जहां जाना मना था। जबरदस्ती नियम को तोड़ रहा था बांग्लादेशी फैन लोगों के टोकने के बावजूद रूबिया नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें समझाकर वहां से हटा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस बीच रूबिया नीचे आए और अचानक गिर गए। मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने रूबिया को उठाया। इस बीच देसी-विदेशी मीडिया ने रूबिया को घेर लिया और सवाल करने लगे। रूबिया ने कुछ ऐसा इशारा किया कि उनके पेट और पीठ के बीच मुक्का मारा गया।कुछ लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या मुक्का मारा है। इसके बाद पुलिस ने रूबिया को अस्पताल भेजा। प्राइवेट हॉस्पिटल में रूबिया को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा था। पुलिस ने फैन का एक विडियो जारी किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि पुलिस इलाज के लिए लेकर आई। सूत्रों के अनुसार, रूबिया से मारपीट के दावे के बीच कोई भी फोटो-विडियो सामने नहीं आया है। मौके पर मौजूद कई दर्शकों से पुलिस ने बात की, लेकिन किसी ने भी मारपीट की बात नहीं बताई।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now