Top News
Next Story
NewsPoint

बदायूं: सैलून संचालक शाहिद ने सात साल की बच्ची के साथ की घिनौनी हरकत, जमकर बवाल, FIR दर्ज

Send Push
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में सैलून संचालक की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है। यहां दवा लेने गई सात साल की मासूम बच्ची को रास्ते में रोककर गैर समुदाय के सैलून संचालक युवक ने बहाने से बुलाया। इसके बाद अपत्तिजनक घिनौनी हरकत शुरू कर दी। इतना ही नहीं, अपने मोबाइल फोन से बच्ची के साथ फोटो खींचनी शुरू कर दी। बच्ची के साथ हरकत करते आरोपी को परिजनों ने देख लिया तो आरोपी मौका पाकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सदर कोतवाली इलाके में एक सात साल की मासूम बच्ची दवा लेने गई थी। बच्ची की मां के मुताबिक, आरोपी सैलून संचालक शाहिद ने रास्ते में बच्ची को बहाने से रोक लिया। हाथ मिलाया नाम पता पूछा। इसके बाद मासूम बच्ची को गले लगाते हुए अपत्तिजनक, घिनौनी हरकत शुरू कर दी। लोगों ने मचाया शोरशाहिद को घिनौनी हरकत करते किसी ने देख लिया। उसने शोर मचा दिया। शोरगुल सुन परिजन दौड़ते हुए मौके पहुंचे। इसी बीच आरोपी मौका पाकर फरार हो गया है। बच्ची से कोई पहले से जान पहचान के सवाल से पीड़ित बच्ची की मां ने साफ इंकार किया है। सदर कोतवाली पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हिंदू संगठनों ने किया हंगामामामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग उबल गए। हिंदू संगठन के पदाधिकारी राहुल अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंच गए। उनका कहना है कि एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ गैर समुदाय के 18 साल के आरोपी ने बदतमीजी की है। यह संगठन के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहें कुछ भी हो। यह अत्याचार नही सहेंगे। इनकी मानवता को दरकिनार करने वाली मानसिकता बन गई है। पिछले साल भी घटी थी घटनाराहुल ने कहा कि जो छोटे बच्चों के साथ ऐसा कृत्य कर रहे, उनकी मानसिकता समझी जा सकती है। एक साल पहले भी बदायूं दो बच्चों की गैर समुदाय के आरोपियों ने घर मे घुसकर निर्मम तरीके से हत्या की थी। इसके बाद भी ऐसे लोग समाज को कलंकित करने से बाज नही आ रहे। आज फिर वैसी ही घटना होने से बच गई। वरना, कोई अनहोनी भी हो सकती थी। राहुल ने बताया कि हिंदू संगठन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हालांकि, आरोपी अभी भी फरार है। पूरे मामले को लेकर सदर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही और घटना के तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now