नई दिल्ली : प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में 14 से 27 नवंबर तक लगने वाले इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में जाने के इच्छुक लोगोंको इस बार टिकट लेने के लिए ज्यादा मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। इस बार लोग दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 और भारत मंडपम् के ऑफिशल ऐप के जरिएभी ऑनलाइन तरीके से ट्रेड फेयर का क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीद सकेंगे। 14 नवंबर से वेबसाइट पर बुकिंग इसके अलावा आईटीपीओ की वेबसाइट www.itpo.autope.in के जरिए भी 14 नवंबर से लोग टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए डीएमआरसी और आईटीपीओ के बीचशुक्रवार को एक एमओयू साइन हुआ। डीएमआरसी के डायरेक्टर (ऑपरेशंस एंड सर्विसेज) डॉ.अमित कुमार जैन और इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टरपरमजीत लाल की मौजूदगी में डीएमआरसी के जनरल मैनेजर सुधीर मित्तल और आईटीपीओ के जनरलमैनेजर राकेश चंद्र शर्मा ने एमओयू पर साइन किए।डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशकअनुज दयाल ने बताया कि लोग 11 नवंबर से दिल्ली मेट्रो और भारत मंडपम् के ऐप के जरिएट्रेड फेयर के क्यूआर कोड आधारित टिकट बुक करा सकेंगे। इन ऐप्स के जरिए एक व्यक्तिएक दिन में अधिकतम 10 टिकट खरीद सकेगा। इनसे बिजनेस डेज, वीक डेज और वीकेंड या हॉलिडेके दिनों पर वयस्कों और बच्चों के लिए निर्धारित की गई दरों पर टिकट खरीदे जा सकेंगे। गोल्फ कार्ट की भी बुकिंगटिकट बुक कराने के अलावा इन ऐप्स के जरिए लोग भारत मंडपम् परिसर में भ्रमण करने के लिए 8 सीटों वाली गोल्फ कार्ट भीड्राइवर समेत बुक करा सकेंगे। ये गोल्फ कार्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर3 बजे से शाम 7 बजे के बीच ऑपरेट होंगी। हर स्लॉट के तहत 4 घंटे के लिए ये गोल्फ कार्टबुक होगी। इससे बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और चलने-फिरने में असमर्थ लोग भीआसानी से परिसर में एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकेंगे। 55 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट हर साल की तरह दिल्ली-एनसीआरके 55 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की सुविधाभी उपलब्ध रहेगी। इनमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की अन्य सभी लाइनेंशामिल हैं। सभी प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों से पर ट्रेड फेयर के टिकट मिलेंगे। ये टिकटस्टेशन के कस्टमर केयर सेंटर से तय कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। MoU साइन होने के अवसर पर डीएमआरसीके मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने कहा कि इस पहल के जरिए लोग बहुत आसानी से ट्रेड फेयर के टिकट खरीद सकेंगे और बिना किसी दिक्कत के ट्रेड फेयर में विजिट कर सकेंगे।डीएमआरसी और आईटीपीओ, दोनों ही विजिटर्स के लिए इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर 2024 कोतकनीक के स्तर पर ज्यादा आधुनिक और एनवायरमेंट फ्रेंडली इवेंट बनाने के लिए प्रतिबद्धहैं। डिजिटल टिकटिंग और कैशलेस ट्रांजेक्शंस को बढ़ावा देने से भीड़ को नियंत्रित करनेऔर एंट्री को आसान बनाने में भी काफी मदद मिलेगी।
You may also like
मुझे यह देखने में दिलचस्पी होगी कि कोई एंडरसन को आईपीएल नीलामी में चुनता है या नहीं :कुक
रिलायंस पावर में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट, एसईसीआई ने लगाया तीन साल का बैन
कांग्रेस की 'लूटपाट एक्सप्रेस' के झांसे में मत आना : नरेंद्र सिंह तोमर
बिहार में 300 रुपए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या
देश को बांटने का काम करना ही कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा: मोदी