Top News
Next Story
NewsPoint

पांच हजार डॉलर दफ्न के लिए और... अमेरिकी महिला अपने अंतिम संस्कार के लिए जुटा रही फंड, तीन महीने बाद हो जाएगी मौत!

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिका के यूटा प्रान्त की रहने वालीं दो बच्चों की मां एरिका डायर्ट-कैर अपने अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही हैं। एरिका की उम्र सिर्फ 32 साल की है लेकिन डॉक्टरों ने बताया है कि गंभीर बीमारी की वजह से उनकी जिंदगी सिर्फ तीन महीने की बची है। अपनी बीमारी को देखते हुए वह खुद ही अपने अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी करने में जुटी हैं। एरिका की जिंदगी कुछ साल पहले तक अच्छी चल रही थी। साल 2022 के मई के महीने में वह कंधे की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। इस दौरान जब उनकी कुछ जांच की गई तो इनके रिजल्ट चौंकाने वाले थे। रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें स्टेज-4 स्मॉल सेल लंग कार्सिनोमा है और उनके ज्यादा वक्त नहीं है। एरिका अब कुछ महीने की मेहमानएरिका ने एक सार्वजनिक चिट्ठी में कहा कि कैंसर का पता चलने के बाद डॉक्टर ने 18 सितंबर को उन्हें तीन महीने की जिंदगी बाकी होने की बात बताई है। ऐसे में उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताने का फैसला लिया है। लोगों से आर्थिक मदद मांगते हुए उन्होंने कहा कि मैं अब शारीरिक रूप से काम करने में सक्षम नहीं हूं, जिससे मुझ पर बड़ा वित्तीय बोझ पड़ गया है।एरिका ने लिखा, 'मैं मदद स्वीकार करने या मांगने में सहज नहीं रही हूं लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपने जीवन में ऐसी स्टेज पर हूं कि अब कोई विकल्प नहीं बचा है। मैंने अपना इलाज बंदज करने का फैसला लिया है लेकिन बच्चों के लिए मैं कुछ करना चाहती हूं। अगले कुछ दिनों में मुझे सुनिश्चित करना होगा कि मेरे जाने के बाद मेरे बच्चे ठीक रहें। आप मेरे और मेरे बच्चों के लिए मदद कीजिएएरिका ने आगे कहा, 'महीनों तक काम नहीं कर पाने के कारण मेरे पास इस स्थिति के लिए कोई पैसा नहीं बचा है। मुझे अपने अंतिम संस्कार के लिए ही करीब 5,000 डॉलर जुटाने की जरूरत है, साथ ही मैं अपने बच्चों के लिए भी कुछ छोड़ना चाहता हूं। ऐसे में आप मुझे कुछ मदद जरूर कर दीजिए'क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार एरिका को कार्सिनोमा कैंसर हुआ, उनका इलाज शुरू किया गया तो उनको कुशिंग सिंड्रोम का पता चला। कुशिंग सिंड्रोम शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन के बढ़ने की वजह से होता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ का कहना है कि यह एक दुर्लभ बीमारी है और 10 लाख में से केवल 40 से 70 लोगों को होती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now